Noida News: गौतम बुद्ध नगर के सरकारी स्कूलों से कई सालों  से नदारद चल रहीं तीन टीचर  सहित चार लोगों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. गौतम बुद्ध नगर की बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि मंगलवार को बिसरख ब्लॉक की तीन टीचर और एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की सेवाएं समाप्त कर दी गईं. सभी को विभाग की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. नोटिस का जवाब ना मिलने पर विभाग ने यह कार्रवाई की है.

क्या है पूरा मामला?लक्ष्मी ने बताया कि साथ ही अन्य शिक्षिकाओं को भी विभाग ने अंतिम नोटिस और अंतिम सुनवाई का मौका दिया है. उनके जवाब ना आने पर उनकी सेवाएं भी समाप्त कर दी जाएगीं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने इससे पहले बताया था कि जिले के चार ब्लॉक से कई साल से 10 टीचर  बिना अवकाश के गायब हैं. इनमें बिसरख ब्लॉक की चार, दादरी ब्लॉक की तीन, दनकौर की दो और जेवर की दो टीचर शामिल हैं. 

नोटिस भेजने के बावजूद भी नहीं आया कोई जवाबबता दें कि सरकारी स्कूलों की टीचर पिछले कई सालों से अनुपस्थित चल रही थी. जिसके बाद उन्हें कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया था. लेकिन नोटिस का कोई जवाब न मिलने पर विभाग ने ये बड़ी कार्रवाई की है. जिसके बाद तीनों टीचर और एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की सेवाएं समाप्त कर दी गईं हैं. 

ये भी पढ़ें:-

Allahabad High Court की अहम टिप्पणी, कहा- यूपी में अहम पदों पर बैठे लोकसेवकों को जांच करना तक नहीं आता

Udaipur Murder Case: उदयपुर की घटना को लेकर योगी के मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बड़ा बयान, किया ये दावा