Noida News: पूर्वी उत्तर प्रदेश में मऊ से लापता हुए तीन बच्चों को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के ने बताया कि जनपद मऊ से बुधवार को तीन बच्चे लापता हो गए थे. तीनों बच्चे शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के वेनिस मॉल में घूमते हुए मिले. ये बच्चे 12 और 13 साल की आयु के हैं.उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों से पूछताछ की, तो पता चला कि वे मऊ के रहने वाले हैं.

क्या है पूरा मामला?पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चे अपने घर से भागकर पहले आगरा पहुंचे और वहां पर उन्होंने ताजमहल देखा. इसके बाद वे ग्रेटर नोएडा मे स्थित वेनिस मॉल देखने आए थे. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि तीनों बच्चे मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. बच्चे घर से 40 हजार रुपये लेकर यहां पर आए थे. जहां पर पहले बच्चे मऊ से आगरा पहुंचे और फिर ताजमहल देखा. जिसके बाद तीनों बच्चे ग्रेटर नोएडा के वेनिसमॉल घूमते नजर आए.

ग्रेटर नोएडा के वेनिस मॉल घूमते हुए नजर आए बच्चेपुलिस ने रानीपुर थाना पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट वहां पर दर्ज है. पुलिस ने बताया कि ये बच्चे 12 और 13 साल की आयु के हैं. जो पहले आगरा के ताजमहल घूमने चले गए और फिर ग्रेटर नोएडा के वेनिस मॉल में घूमते हुए नजर आए. पुलिस ने.शुक्रवार देर रात को उनके परिजन ग्रेटर नोएडा पहुंचे.पुलिस ने उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

ये भी पढ़ें:-

Azam Khan Health Update: मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए सपा नेता आजम खान, फेफड़ों में हुआ संक्रमण

UP MLC Election 2022: सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल का पर्चा रद्द होने पर पहली बार बोले अखिलेश यादव, बताया किससे हुई गलती