Gautam Buddh Nagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिले के जेवर थाना क्षेत्र के करोल गांव (Karol Village) में रहने वाले एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि करोल गांव में स्थित श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण चल रहा है और मृतक श्मशान घाट में सिंचाई का काम कर रहा था. वह जनरेटर बंद करने गया, तभी उसे करंट लग गया.


कैसे लगा करंट?


पुलिस आयुक्त आलोक सिंह( Alok Singh) के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार (Pankaj Kumar) के मुताबिक, करोल गांव मे लोग आपसी सहयोग से श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण कर रहे हैं. सौंदर्यीकरण के लिए सिंचाई का काम चल रहा था और पानी चलाने के लिए जनरेटर लगाया गया था.उन्होंने बताया कि श्मशान घाट पर काम कर रहा मजदूर प्रेम सिंह (45) जनरेटर बंद करने के लिए गया, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गिर गया.  कुमार के अनुसार, गिरने के दौरान जनरेटर से निकले कटे हुए तार से उसका हाथ छू गया और करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि प्रेम सिंह को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


Gonda Crime: गोंडा में पुलिस और क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, इनामी हिस्ट्रीशीटर को ऐसे किया गिरफ्तार


शादी में जनरेटर के तार से करंट लगने पर मौत 


इससे पहले भी हाल ही में गौतमबुद्ध नगर जिले में शादी समारोह के दौरान एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. जहां शादी के पंडाल में चल रहे जनरेटर के तार से एक युवक को करंट लग गया. जिसके बाद उसे अस्तपाल ले जाया गया औऱ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. दादरी थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घोड़ी बछेड़ा गांव में एक बारात के स्वागत के लिए पंडाल लगाया गया था, जो तेज आंधी आने के कारण गिर गया. इस दौरान पंडाल में लगा जरनेटर चल रहा था और  जनरेटर के पास से गुजर रहा  विक्रम नाम का एक युवक इसके तारों की चपेट में आ गया. जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई.


Auraiya News: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने PM केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत दो बच्चों को लिया गोद, खर्च उठाने का लिया जिम्मा