Noida News: बीजेपी नेता और गौतम बुद्ध नगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा के आवास का घेराव करने के आरोप में सेक्टर 20 थाने में करीब 600 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन किसानों पर यातायात बाधित करने का भी आरोप है. अपर डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (I जोन) रणविजय सिंह ने बताया कि 81 गांव के किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 64 दिन से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.


यातायात बाधित करने का आरोप
रणविजय सिंह के मुताबिक किसानों ने मंगलवार को सांसद शर्मा के सेक्टर 15-ए स्थित आवास का घेराव करने की घोषणा की. सिंह ने बताया कि सांसद के आवास से थोड़ी ही दूरी पर पुलिस ने किसानों को रोक दिया, जिसके बाद किसान सड़क पर ही बैठ गए और उन्होंने यातायात बाधित कर दिया.


600 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस
डीसीपी ने कहा कि यातायात बाधित होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि इस मामले में भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा समेत करीब 600 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.


'मांगें नहीं हो रहीं पूरी'
इस बीच खलीफा ने कहा कि बढ़ी हुए दर से मुआवजा देने और विकसित भूखंड देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 81 गांव के किसान 63 दिन से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण ना तो उनकी मांगों को पूरा कर रहा है और ना ही उनसे कोई सकारात्मक वार्ता कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होती, उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि यहां के अन्य जनप्रतिनिधियों का भी जल्द घेराव किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


By-poll Results: उपचुनाव के नतीजों ने चौंकाया, हिमाचल में BJP को शिकस्त, बंगाल में TMC का परचम, जानें हर सीट का सूरत-ए-हाल


Madhya Pradesh Bypoll: उपचुनावों में शिवराज सिंह चौहान के लिए क्या हैं जीत के मायने?