UP News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) में एक बार फिर 'डॉग अटैक' (Dog Attack) का मामला सामने आया है. यहां के ला रेसिडेंसिया (La Residentia) हाउसिंग सोसायटी में एक बच्चे पर मंगलवार को कुत्ते ने हमला कर दिया. इस घटना से नाराज बच्चे की मां ने अब मांग की है कि कुत्तों को सोसायटी में घुसने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.


पीड़ित बच्चे की मां ने की यह मांग


उधर, इस घटना के बाद बच्चे की मां ने कहा, 'छोटी जगह में बच्चों के बीच कुत्तों को नहीं लाया जाना चाहिए. कुत्तों को सोसायटी में घुसने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.' बता दें कि कुत्तों को बढ़ते आतंक के बीच नई डॉग पॉलिसी लाई गई है. इसके हिसाब से कुत्ते के काटने पर इलाज का खर्चा उसके मालिक को ही उठाना पड़ेगा और 10 हजार रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ेगा.



स्कूल से लौटने के दौरान हुआ हमला


यह घटना मंगलवार को दोपहर में हुई जब बच्चा स्कूल से वापस लौट रहा था. यह अपनी मां के साथ लिफ्ट में था और इसी बीच एक व्यक्ति भी कुत्ते को लेकर लिफ्ट में घुसा और वह एक कोने में खड़ा था. इस बीच कुत्ता बच्चे पर झपट्टा मार देता है. मां ने किसी तरह अपने बच्चे को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया. कुत्ते के हमले से बच्चा डरा हुआ है और सोसायटी में लोग इससे काफी नाराज हैं क्योंकि नोएडा में पहले भी कुत्ते के हमले की ऐसी घटनाएं सामने आई थीं. पिछले महीने ही एक आठ महीने की बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद काफी हंगामा भी हुआ था.


ये भी पढ़ें-


Mainpuri By-Election: अखिलेश का संदेश लेकर पहुंचे तेज प्रताप! सैफई में 'नाराज' शिवपाल यादव से की मुलाकात