Noida News: उत्तर प्रदेश सरकार इस वर्ष भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है. 1 से 7 जुलाई तक राज्यभर में वन महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके तहत वर्षा काल में पूरे प्रदेश में 35 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है.
इस महाअभियान के लिए वन विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. जगह-जगह पौधारोपण के साथ ही राज्य भर के अन्य स्थानों में पौधे लगाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. जिनके तहत 35 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य है.
प्रदेशभर में लगाए जाएंगे करोड़ों पौधेप्रदेश में 2,586 पौधशालाओं में कुल 52.43 करोड़ पौधे तैयार किए गए हैं. इनमें से केवल सड़कों के किनारे ही 1.14 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. पौधरोपण के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की शुरुआत ओखला बर्ड सेंचुरी से हुई, जहां प्रदेश के वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री केपी मलिक ने पौधारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया.
इस अभियान की शुरुआत उन्होंने पौधे लगाकर की है और यहीं से पौधारोपण अभियान को भी हरी झंडी दिखाई है. उन्होंने अपने हाथों से एक पेड़ मां के नाम समर्पित किया और मीडिया से बातचीत में बताया कि इस भावनात्मक पहल ने हर वर्ग को इस अभियान से जोड़ दिया है.
पौधारोपण पर खास जोरमंत्री केपी मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में इस बार राज्यभर में 36.5 लाख से भी अधिक पौधे लगाए जाएंगे. इस दौरान नोएडा के कई बड़े चेहरे इस पौधारोपण अभियान में शामिल हुए. वन महोत्सव के चलते राज्य में पौधा रोपण पर खास जोर दिया जा रहा है.
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड के अलग होने के बाद जो वन क्षेत्र राज्य से छिन गया था, उसकी भरपाई के लिए बीते 8 वर्षों में लगातार हरित प्रदेश बनाने की दिशा में कार्य हुआ है. अब यह अभियान प्रदेश की हरियाली को एक नई पहचान देगा.वन महोत्सव के दौरान सरकारी विभाग, जनप्रतिनिधि, स्कूल, कॉलेज और आम नागरिक सक्रिय रूप से वृक्षारोपण में भाग लेंगे.