Mini City Buses: नोएडा में रहने वाले लोगों को नोएडा प्राधिकरण जल्द ही एक खास सुविधा मुहैया करवाने वाला है. इस सुविधा के जरिए नोएडा में परिवहन व्यवस्था बेहतर हो पाएगी और लोगों को शहर में कहीं आने जाने में भी काफी आसानी होगी. लोगों के सफर को आसान बनाने के लिए मिनी सिटी बसें चलाई जाने की योजना बनाई गई है. इस योजना का प्रस्ताव भी बन गया है जिसके अंतर्गत नोएडा प्राधिकरण शहर में मिनी बस चलाएगा. जिसकी वजह से शहर में रहने वाले लोगों के आसपास और छोटे इलाकों तक जाने में दिक्कत होती है तो इस बस के चलने से यह परेशानी खत्म हो जाएगी. मिनी सिटी बस चलाने की योजना तैयार हो गई है और जल्द ही प्राधिकरण इसके लिए टेंडर भी जारी करेगा.
कनेक्टिविटी बढ़ाने में मिलेगी मददशहर में चलाए जाने वाले मिनी सिटी बस योजना की जानकारी देते हुए नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा में लोगों के सफर को आसान करने के लिए मिनी सिटी बस चलाने की योजना और इसका प्रस्ताव तैयार हो चुका है. जिसके अंतर्गत शहर में छोटी बसें चलाने की तैयारी है. इन बसों के लिए नोएडा प्राधिकरण जल्द ही टेंडर निकालेगा. उन्होंने बताया कि योजना से लोगों को आने जाने में आसानी होगी बल्कि नोएडा के कोने-कोने से कनेक्टिविटी को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
Ayodhya: असदुद्दीन ओवैसी ने मुगल शासकों को लेकर facebook पर कही ये बात, भड़के अयोध्या के संत
पहले भी चल चुकी है सीटी बसबता दे नोएडा में चलने वाली मिनी सिटी बस योजना पर फिलहाल उच्च स्तर पर काम बाकी है. इस योजना से शहर में रहने वाले लोगों को फायदा होगा. जिसके लिए नोएडा प्राधिकरण जल्द ही टेंडर जारी करेगा. इससे पहले भी नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी एनएमआरसी ने शहर में सिटी बस चलाना शुरू किया था लेकिन तब इन बसों से एनएमआरसी को घाटा हो रहा था जिसके बाद इस सेवा को बंद कर दिया गया.
यह भी पढ़ें-