नोएडा में मेट्रो यात्रियों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है. बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) द्वारा एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तार की योजना को केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय से हरी झंडी मिलने की संभावना है. इस परियोजना पर अनुमानित 2254.35 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं गुरुवार को एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक लोकेश एम ने दिल्ली में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय में प्रेजेंटेशन दिया. करीब एक घंटे तक चले इस प्रजेंटेशन में उन्होंने प्रस्तावित कॉरिडोर की उपयोगिता, यात्री संभावनाएं और आर्थिक व तकनीकी पहलुओं को प्रस्तुत किया.
मंत्रालय से मिले सकारात्मक रुख के आधार पर संभावना जताई जा रही है कि आगामी सप्ताह में मंजूरी संबंधी पत्र मिल सकता है. इसके बाद टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर निर्माण कार्य को गति दी जाएगी.
11.56 किलोमीटर होगा यह कॉरिडोर
बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक बनने वाला यह मेट्रो कॉरिडोर कुल 11.56 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें कुल 8 स्टेशन प्रस्तावित हैं – जिनमें बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टर-44, सेक्टर-97, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-93, पंचशील बालक इंटर कॉलेज और सेक्टर-142 शामिल हैं.
इस मार्ग के तैयार हो जाने के बाद रोजाना लगभग 1 लाख से 1.25 लाख यात्रियों के इस रूट से सफर करने का अनुमान है.
ब्लू लाइन और एक्वा लाइन बेहतर इंटरकनेक्टिविटी
प्रस्तावित विस्तार न केवल नोएडा के भीतरी क्षेत्रों को मेट्रो से जोड़ेगा, बल्कि बॉटेनिकल गार्डन स्टेशन के माध्यम से ब्लू लाइन (दिल्ली मेट्रो) और एक्वा लाइन को भी बेहतर इंटरकनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इससे रोजाना लाखों यात्रियों को कनेक्टिविटी के नए विकल्प मिलेंगे और सड़कों पर ट्रैफिक दबाव भी कम होगा.
पांच साल पहले डीपीआर तैयार
गौरतलब है कि इस रूट की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) लगभग पांच वर्ष पूर्व ही तैयार कर ली गई थी, लेकिन अब जाकर इसे केंद्र सरकार की मंजूरी की ओर अग्रसर किया गया है. यह विस्तार नोएडा के शहरी विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. नोएडा में मेट्रो विस्तार की यह परियोजना यातायात सुगमता, पर्यावरण संरक्षण और शहरी कनेक्टिविटी की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक की यात्रा अब और अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और तेज़ होगी, जिससे नोएडा के लाखों नागरिकों को लाभ मिलेगा.