नोएडा के थाना सेक्टर-39 इलाके के सेक्टर 45 इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी के घर छोड़कर जाने से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान अंकित के रूप में हुई है, बताया जा रहा है कि युवक की जिसकी शादी चार महीने पहले ही हुई थी.

जानकारी के मुताबिक, मृतक अंकित कावड़ यात्रा पर गया हुआ था. यात्रा के दौरान ही उसे यह सूचना मिली कि उसकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ चली गई है. परिजनों के मुताबिक, यह जानकारी मिलते ही अंकित कावड़ यात्रा अधूरा छोड़कर घर लौट आया और मानसिक रूप से परेशान हो गया था और आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया.

आत्महत्या से पहले शख्स ने बनाई थी वीडियो

आत्महत्या से पहले अंकित ने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें वो कहता दिख रहा है अब बहुत हुआ, अब आखिरी बार बाय, वीडियो बनाने के बाद अंकित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वीडियो में अंकित परेशान भी दिख रहा है और आंखों के आंसू भी दिख रहे है.

मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर दर्ज कराया केस

घटना के बाद मृतक के परिजनों में रोष देखने को मिला. अंकित के परिजनों जस्टिस फॉर अंकित क नारे लगाए इसके साथ ही परिजनों ने मृतक के पत्नी, सास, ससुर और एक अज्ञात युवक के खिलाफ थाना सेक्टर-39 में शिकायत दर्ज कराया. पुलिस ने 29 जुलाई को शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और एक युवक कृष को गिरफ्तार भी किया है.

एक आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

नोएडा पुलिस के मीडिया सेल के अनुसार, विवेचना के दौरान सामने आए आरोपी 'कृष' को 1 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ आरोप असत्य और निराधार पाए गए हैं, लेकिन मामले की जांच अभी प्रचलित है.