उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी की वजह से नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, अब सभी बोर्डों से संबद्ध विद्यालय सोमवार 19 जनवरी से अग्रिम आदेश तक सुबह 10.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक चलेंगे.

Continues below advertisement

बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि सर्दी के प्रकोप के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. यह आदेश जिले के सभी परिषदीय, अशासकीय, राजकीय विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, यूपी बोर्ड और अन्य सभी संबद्ध बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होगा.

स्कूलों की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त 

Continues below advertisement

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित विद्यालय प्रबंधनों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं और किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा.

यूपी में अचानक पलटा मौसम

उत्तर प्रदेश पहले ही ठंड से ठिठुर रहा था, लेकिन अब अचानक मौसम ने करवट ले ली है. सोमवार, 19 जनवरी की सुबह लखनऊ-बाराबंकी समेत कई शहरों में बारिश हुई. वहीं, अलीगढ़ में ओले पड़ने लगे. पश्चिमी विक्षोभ का असर यूपी में भी है. कई जगहों पर कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने 20 जनवरी के बाद प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट दिया है. 

आने वाले दिनों में पारा गिरने की संभावना

मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से रात के तापमान में गिरावट थमने के साथ ही कई स्थानों पर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि, यूपी के मध्यवर्ती भाग यानी हरदोई, अमेठी, अयोध्या और बाराबंकी में रात को शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. अगले दो दिन में 2-4 डिग्री तापमान बढ़ने की संभावना है. शीतलहर से राहत मिलेगी. वहीं, घने से बहुत घना कोहरा भी जाते-जाते धीरे-धीरे 20 जनवरी के बात खत्म होने लगेगा. दृश्यता भी बेहतर होने लगेगी.