Noida New Traffic Rule: उत्तर प्रदेश के नोएडा एक्सप्रेसवे वाहन चलाने के वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति से निपटने और ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाया है. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने नया चालान घोषित किया है. नोएडा एक्सप्रेसवे को ब्रेकडाउन चालान एरिया घोषित किया गया है. इस नियम के तहत नोएडा एक्सप्रेसवे पर अगर कोई गाड़ी खराब होती है और इस वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है तो पुलिस वाहन का चालान जारी कर सकती है. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस उस गाड़ी को जब्त भी कर सकती है.
नए नियम के तहत अगर कोई गाड़ी खराब होकर बीच रास्ते में रुक जाती है जिस कारण ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है तो वाहन मालिक को 20 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है. इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर गाड़ी को जब्त भी किया जा सकता है. यहां पर आपको बताते चलें कि एक्सप्रेसवे पर यात्रियों को बेहतर यातायात मुहैया कराने के उद्देश्य से इस नियम को लागू किया गया, ताकि चालान के डर लोग अपने वाहनों का मेंटीनेंस सही ढंग से करें और वाहन खराब होने की वजह से अन्य यात्रियों को असुविधाओं का सामना न करना पड़े.
नए नियम को लेकर ट्रैफिक डीएसपी ने क्या कहा?नए ट्रैफिक नियम के संबंध में नोएडा डीसीपी ट्रैफिक ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर सुगम यातायात व्यवस्था देने के लिए गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस ने एक विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत कोई भी वाहन चालक या सह चालक की लापरवाही की वजह से एक्सप्रेसवे पर खराब होता है, जिस कारण एक्सप्रेसवे पर जाम लगता है. इस स्थिति में ट्रैफिक पुलिस उस वाहन पर न सिर्फ चलान करेगी बल्कि वाहन को जब्त करेगी. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसी वास्तविक रीजन की वजह से वाहन में खराबी आती तो उस पर कार्रवाई नहीं की जाएगी. उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं बल्कि यातायात नियमों का पालन करें.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ पर अफजाल अंसारी का विवादित बयान, कहा- 'संगम स्नान से अगर पाप धुल जाएगा, मतलब...'