Noida News: नोएडा के थाना 24 क्षेत्र में सेक्टर 53 के गिझौड़ गांव में ड्राई क्लीनिंग की दुकान में सुबह 10 बजे शॉर्ट सर्किट से आग (Fire) लग गई. देखते-देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. आग को बुझाने की कोशिश कर रहे दुकान के मालिक और वहां काम करने वाला एक वर्कर झुलस गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. 


गौतमबुद्ध नगर के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि सेक्टर-53 नोएडा में ड्राई क्लीनर की दुकान में रखे केमिकल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. 


अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है
फायर सर्विस यूनिट के पहुंचने से पहले आग बुझाते हुए दुकान के मालिक रुद्र प्रसाद दास और उनका वर्कर रामस्वरूप झुलस गए. जिनमें से एक व्यक्ति को माइनर इंजरी और दूसरा व्यक्ति 10 प्रतिशत झुलसा है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है.


Watch: CM योगी का जागा प्रेम, शिवपाल यादव से बोले- 'आपको करते हैं पसंद', सपा नेता ने कहा- 'पांच साल में नहीं समझ पाए'


इससे पहले ग्रेटर नोएडा में एक स्क्रैप के गोदाम में भीषण आग लग गई जिसकी चपेट में आकर लाखों का कबाड़ जलकर राख हो गया. इस आग की चपेट में दो ट्रक भी आ गए और उनमें भी आग लग गई. ये घटना ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के चचेड़ा गांव की है. यहां पर आर्मी नॉर्थलैंड मैनेजमेंट कॉलेज के पास एक कबाड़े का गोदाम था, जिसमें शुक्रवार रात को अचानक आग लग गई, इस आग ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया. ग्रेटर नोएडा में स्क्रैप गोदाम शुरुआत में जब आग लगी तो वहां मौजूद लोगों ने पहले तो आग पर पानी डाल कर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग लगातार बढ़ती गई और बेकाबू होने लगी. आग का विकराल रूप देखकर तत्काल फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और तेजी से आग पर काबू पाने के लिए काम शुरू किया.