Noida Crime: साइबर क्राइम अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के अंतर्गत नोएडा पुलिस की साइबर क्राइम पुलिस टीम ने एक IT इंजीनियर से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर NGO के लिए कस्टम क्लियरेंस के नाम पर फर्जी महंगे गिफ्ट और डोनेशन भेजकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले अफ्रीकी मूल का साइबर अपराधी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. यह अपराधी अबतक सोशल मीडिया पर 15 महिलाओ को अपने जाल में फंसाकर करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपए की ठगी कर चुका है. इसके पास से 5 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 1 सैमसंग टेबलेट, 2 इंटरनेट डोंगल, 1 वाईफाई राउटर समेत 2 पासपोर्ट की कॉपी बरामद की गई है.
क्या है पूरा मामला?
साइबर क्राइम पुलिस टीम की गिरफ्त में आया आरोपी बड़ा ही शातिर किस्म का साइबर ठग है.पुलिस की पूछताछ पर इसने बताया कि ये 12th तक पढा है, 2019 मे टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था, जहां पर मानव बाल, अफ्रीकी फूड व रेडिमेड गारमेंट का दिल्ली मे व्यापार करने लगा लेकिन कोविड महामारी मे लॉक डाउन के दौरान व्यापार बन्द हो गया, जिसके बाद उसके पास इनकम को कोई सोर्स नही था, उसी समय एम वनिफो नामक अफ्रीकी व्यक्ति से सम्पर्क मे आया, जिसके दोस्ती होने के बाद मैने ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओ से दोस्ती कर उनको ठगी के जाल में फंसाता था.
UP: 'जिस दिन पीएम कहेंगे उसी दिन मैं राज्यपाल का पद छोड़ दूंगा' मेरठ में बोले सत्यपाल मलिक
ऐसे करता था ठगी
वही साइबर थाना प्रभारी की माने तो इनका साइबर अपराधियों का एक गैंग है, जो भारतीय महिलाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे फ्रेंडशिप करते है एवं व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त कर उनको महंगे गिफ्ट भेजने को बोलकर, अपने साथियों के साथ फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर, कस्टम ड्यूटी व मनी लॉन्ड्रिंग का प्रकरण बनाकर महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी करते हैं, इसी प्रकार अब तक 15 महिलाओं के साथ दोस्ती कर लगभग 1 करोड 60 लाख रुपये की ठगी कर चुके है.