Noida News: मई का महीना चल रहा है और गर्मी का पारा सातवें आसमान पर है. आलम ये है की जल के सभी स्त्रोत दम तोड़ने लगे हैं. कुआ -बोर आदि जल स्त्रोत सूख चुके हैं. ऐसे में अब लोगों को पानी के लिए इधर- उधर भटकना पड़ रहा है. इसी बीच नोएडा में जल संरक्षित करने को लेकर नागरिको से अपील की गई है. नोएडा आथारिटी ने नगरवासियों से जल को बचाने और जल अपव्यय न करने की अपील की है.


नोएडा में गिरते भूजल स्तर को देखते हुए नोएडा आथॉरिटी ने नागरिकों से अपील की है कि पेयजल की बचत आवश्यक है. भविष्य में भूजल के गिरते स्तर, पेयजल बचत के दृष्टिगत जल का अपव्यय ना करें. विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि जल का दुरुपयोग न करें अन्यथा आप पर ना केवल आवश्यक अर्थदण्ड अधिरोपित किया जाएगा बल्कि पर्यावरण एक्ट के अनुरूप कार्यवाही भी की जाएगी.




पानी का दुरुपयोग पर होगी कार्रवाई
विज्ञप्ति में कहा गया कि नोएडा क्षेत्र के अन्तर्गत गिरते भूजल स्तर के दृष्टिगत पेयजल की बचत अति आवश्यक है. प्रायः देखा जा रहा है कि नागरिको द्वारा पेयजल का दुरूपयोग घर के सामने सड़क की धुलाई, पौधों की सिचाई तथा निजी कार व वाहन की धुलाई पाईपों के माध्यम से किया जा रहा है, कुछ लोगों द्वारा रिक्त प्लाट में कृषि हेतु सिचाई में भी प्रयोग किया जा रहा है. जल एक अमूल्य साधन है इसका अनावश्यक दोहन अवैध है. भविष्य में भूजल के गिरते स्तर एवं पेयजल बचत के दृष्टिगत सभी नोएडा वासियों से अनुरोध है कि कृपया इसका अपव्यय उपरोक्त कार्यो में न करें, जल को संरक्षित करें अन्यथा प्रशासनिक निर्णय के क्रम में आवश्यक जुर्माना लगाया जाएगा साथ ही पर्यावरण एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Aligarh Muslim University: एएमयू के दर्जनों छात्रों ने घेरा रजिस्ट्रार कार्यालय, विश्वविद्यालय प्रशासन के इस आदेश का विरोध