UP News: नोएडा के सेक्टर-53 स्थित कंचनजंगा मार्केट के पीछे सेंट्रल पार्क में मंगलवार को ऐसी घटना सामने आई, जहां खेल-खेल में एक 7 साल की बच्ची की उंगलियां पार्क की बेंच में लगी मेटल शीट के छेदों में फंस गईं. जब बच्ची पार्क में खेल रही थी और उसने अनजाने में अपनी उंगलियों को मेटल शीट के छोटे-छोटे छेदों में डाल दिया और उंगलियां इस तरह फंस गईं कि उन्हें निकालना असंभव हो गया. रेस्क्यू टीम ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद बेंच के मेटल को काटकर बच्चियों की उंगलियां सुरक्षित निकालीं.

पार्क में मौजूद लोगों ने भी बच्ची की उंगलियां निकालने की हर संभव कोशिश की, हालांकि उनकी सभी कोशिशें नाकाम रहीं. इसके बाद बच्ची के दर्द और परेशानी को देखते हुए मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया. इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. 

रेस्क्यू के दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने बेंच को चारों ओर से काटने का प्रयास किया, ताकि बच्ची की उंगलियों को सुरक्षित निकाला जा सके. इसके बाद फायर विभाग ने आयरन वर्क कर्मचारियों को बुलाया और फिर उन्होंने आधुनिक रेस्क्यू टूल्स का उपयोग किया. इस दौरान उन्होंने सावधानीपूर्वक मेटल शीट को काटा, ताकि बच्ची की उंगलियों को कोई नुकसान न पहुंचे. फिर लगभग 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड और विशेषज्ञों की टीम बच्ची की उंगलियों को सुरक्षित निकालने में सफल रही. 

रेस्क्यू के बाद बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर पाई गई. उपचार के बाद बच्ची को सकुशल उसके परिवार के पास भेज दिया गया. इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और पार्क प्रबंधन के लिए सवाल खड़े किए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर लगी बेंचों और अन्य संरचनाओं की सुरक्षा मानकों की जांच कितनी जरूरी है.