कानपुर सड़क दुर्घटना (Kanpur Road Accident) में 26 लोगों की मौत के बाद भी सबक नहीं सीखा गया है. बाराबंकी (Barabanki) जिले में अभी भी लोग लापरवाह बने हुए हैं. जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर ट्रॉली से यात्री सफर कर रहे हैं. ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर लोग शादी समारोह या मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे हैं. कानपुर में हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील का असर जिले में नहीं हो रहा है. कई जगहों पर ट्रैक्टर ट्रॉली से सफर किया जा रहा है.


बाराबंकी में कानपुर हादसे से नहीं सीखा गया सबक


रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकाघाट में सवारियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर शराब खरीदने ठेके पर उतरा. मीडिया का कैमरा देखकर ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित सवारियों को लेकर फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अनुराग वत्स्य को रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकाघाट मामले की जानकारी दी गई. उन्होंने लोगों से गैर कृषि कार्य में ट्रैक्टर ट्रॉली का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की. पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स्य ने बताया कि अवैध तरीके से चलाए जा रहे ट्रैक्टर मालिकों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं.


Bareilly News: बनखंडी नाथ मंदिर में फूलों की होली खेलती नजर आईं उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या, इस मौके पर ये कहा


सवारियां लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां भर रही रोजाना फर्राटे


आपको बता दें कि कानपुर में शनिवार को मंदिर से लौटने के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई थी. बाराबंकी में सवारियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पुलिस के सामने फर्राटे भरते रोजाना निकल रही हैं. पुलिस कार्यवाही करने के बजाए मूकदर्शक बनी देखती रहती है. रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है. इसलिए ट्रैक्टर मालिकों के हौसले बुलंद हैं. हालांकि जिले में कुछ जगहों पर ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ कार्यवाही जरूर की गई है. 


Azamgarh: भदोही अग्निकांड घटना के बाद पुलिस सतर्क, पूजा पंडालों में सुरक्षा की जांच की