नोएडा, एजेंसी। पुलिस ने कहा है कि वह गुरुग्राम स्थित सर्जिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी के मैनेजर गौरव चंदेल की सोमवार रात अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या व लूट करने के मामले में अलग अलग पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जांच के दौरान घटनास्थल के नजदीक 32 बोर के कारतूस का खोखा मिला है जिसे फारेंसिक लैब भेजा गया है।
पुलिस अधिकारियों का अनुमान है कि बदमाशों ने परथला चौक के पास घटनास्थल पर ही गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी तथा उसकी कार व अन्य सामान लूट कर भाग गए। पहले पुलिस अधिकारी यह मानकर चल रहे थे कि बदमाशों ने गौरव को कार में बंधक बनाकर काफी देर तक सड़क पर घुमाया, तथा बाद में उसकी गोली मारकर हत्या की। मामले में अभी तक नोएडा पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिला है। पुलिस अब तक कई जगह छापेमारी की, लेकिन उसके हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है।
नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने जानकारी देते हुये कहा कि मामले की कई कोण से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस लूटपाट के लिए हत्या, पैसों की लेनदेन तथा निजी रंजिश को ध्यान में रखकर इस घटना की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि गौरव के परिजनों से भी इस मामले में बातचीत की गई है। उनके ऑफिस में काम करने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।