नोएडा. नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) मेट्रो का विस्तार करने जा रही है. एनएमआरसी ने नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2 तक विस्तार के लिए शुक्रवार को दिल्ली मेट्रों रेल निगम (डीएमआरसी) के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है. इसके तहत एनएमआरसी ने डीएमआरसी को परियोजना प्रबंधन सलाहकार के रूप में चुना है.


5 साल के लिए किया गया अनुबंध
एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक एवं प्राधिकरण के एसीईओ प्रवीण मिश्रा और डीएमआरसी के निदेशक (बिजनेस डेवलपमेंट) पीके गर्ग ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. यह अनुबंध पांच साल के लिए किया गया है. इस दौरान डीएमआरसी व एनएमआरसी के आला अधिकारी मौजूद रहे.


अनुबंध के तहत, डीएमआरसी सलाहकार के रूप में नई परियोजना में हर कदम पर जिसमें सिग्नलिंग, टेलिकॉम, ट्रैक के अलावा नई लाइन के लिए सभी प्रकार के सिस्टम में सलाह व मदद करेगा. इसके अलावा, डीएमआरसी लागत को कम करने, निर्माण डिजाइन के अलावा विद्युत यांत्रिकी से संबंधित कार्यों में भी सलाह देगा.


इस रूट पर होगा विस्तार
संचालन के लिए एनएमआरसी के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का कार्य भी डीएमआरसी करेगा. बता दें कि फेस-टू चरण में एनएमआरसी सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2 तक मेट्रो का विस्तार करने जा रही है. इसकी दूरी 9.605 किमी है. पूरे रूट पर पांच एलिवेटेड स्टेशन सेक्टर-122, सेक्टर-123, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-4, इकोटेक-12 और ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2 शामिल हैं.


ये भी पढ़ें:



लोगों को कोरोना संक्रमण के खिलाफ सभी एहतियात बरतना जारी रखना चाहिए: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का तैयार हुआ खाका, दो हजार लोग एक साथ अदा कर सकेंगे नमाज