नोएडा: NMRC की सराहनीय पहल, सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन में हुई ट्रांसजेंडर की तैनाती, 'प्राइड स्टेशन' है नाम
ABP Ganga | 28 Oct 2020 03:03 PM (IST)
NMRC ने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय की चिंताओं को बेहतर ढंग से समझने के लिए एनजीओ नजरिया के साथ मिलकर काम किया गया.
नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने सराहनीय पहल की है. नोएडा के सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन के संचालन का जिम्मा ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को दिया गया है. एनएमआरसी ने यहां 6 ट्रांसजेंडर को तैनात किया है. ट्रेनिंग के बाद ये काम शुरू कर देंगे. इस मेट्रो स्टेशन को 'प्राइड स्टेशन' नाम दिया गया है. मेट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर, हाउस कीपिंग सर्विस में भी ट्रांसजेंडर्स की ही भर्ती की गई है. NMRC ने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय की चिंताओं को बेहतर ढंग से समझने के लिए एनजीओ नजरिया के साथ मिलकर काम किया गया. एनजीओ ने एनएमआरसी के कर्मचारियों के लिए भी कार्यशालाएं आयोजित कीं जिससे वे ट्रांसजेंडरों के बारे में संवेदनशील हो सकें. मंगलवार को नोएडा अथाॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्ववरी, बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा और नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने इस मेट्रो स्टेशन का उद्धघाटन किया. एनएमआरसी ने एक बयान में कहा कि स्टेशन को "प्राइड" नाम दिया गया है क्योंकि एनएमआरसी परिवार में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को शामिल करने पर हमें गर्व है. ये भी पढ़ें: