UP News: यूपी के गोरखपुर के रहने वाले युवा पर्वतारोही नीतीश कुमार सिंह वियतनाम की सबसे ऊंची चोटी माउंट फांसिपान  (Roof Of Indochina) फतह करने के लिए 23 अप्रैल को रवाना होंगे. इसके पहले भी उन्होंने दुनिया की कई ऊंची चोटियों को फतह किया है. वियतनाम रवाना होने के पहले नीतीश ने लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आशीर्वाद लिया. सीएम ने उन्हें माउंट फांसिपान पर फहराने के लिए तिरंगा भेंट किया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार 18 अप्रैल को लखनऊ के पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात के बाद आशीर्वाद लेने के बाद बताया कि उन्होंने वियतनाम के पर्वतारोहण अभियान के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है. उनका आशीर्वाद मिलने के बाद नीतीश का हौसला और बढ़ गया है.

सीएम ने दी बधाईपर्वतारोही नीतिश सिंह मुख्यमंत्री को अपने अगले मिशन वियतनाम की सबसे ऊंची चोटी माउंट फांसिपन 3,143 मीटर के बारे में बताया. मुख्यमंत्री ने नीतीश को इस अभियान के लिए सफलतापूर्वक फतह करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री योगी ने नीतीश से पिछले अभियान के बारे में भी चर्चा की और पर्वतों को फतह करने में क्या-क्या कठिनाइयां आती है, उसके बारे में भी बारीकी से जानकारी ली. 

उन्होंने ऐसे ही आगे बढ़ते रहने और देश-प्रदेश का मान बढ़ाते रहने का आशीर्वाद दिया. मुख्यमंत्री योगी ने अंतरराष्ट्रीय युवा पर्वतारोही नीतीश को अपने पांच कालिदास आवास पर भारत का गौरवशाली राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने नीतीश का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि किसी भी सहायता के लिए सरकार आपके साथ खड़ी है.

सदैव सीएम के रहेंगे आभारी- पर्वतारोहीयुवा पर्वतारोही नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अभियान के लिए उन्हें आशीर्वाद और मार्गदर्शन दिया है. इसके लिए वे सदैव मुख्यमंत्री के आभारी रहेंगे. वे वियतनाम महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को फतह करके एक नया कीर्तिमान स्थापित करके गोरखपुर सहित प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे.

वियतनाम का सबसे ऊंचा पर्वत फान्सीपान (Fansipan) है, जिसे स्थानीय रूप से "इंडोचाइना की छत" (Roof of Indochina) भी कहा जाता है. इसकी ऊंचाई लगभग 3,147.3 मीटर (10,326 फीट) है. इस चोटी को फतह करने के बाद लाओस का सबसे ऊंचा पर्वत फू बिहिया (Phou Bia) है. इसकी ऊंचाई लगभग 2,819 मीटर (9,249 फीट) है इसको फतह करेंगे. 

हैलो! पुलिस- 'मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, मुझे गिरफ्तार कर लो', पति ने हत्या के बाद डायल 112 पर दी सूचना

2023 में मिल चुका है अवार्डइस अभियान के लिए नीतीश दिल्ली से 23 अप्रैल को हवाई जहाज से वियतनाम के लिए रवाना होंगे. नीतीश उत्तर प्रदेश सरकार के 2023 के स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं. पर्वतारोही नीतीश सिंह पुत्र शहीद सैनिक अमरजीत सिंह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के राजेंद्र नगर पश्चिमी न्यू कॉलोनी के निवासी हैं. 

उनका मूल निवास ग्राम सभा- रामपुर गोपालपुर (गोनरपुरा) विकासखंड- चरगांवा, जिला गोरखपुर है. इनके पिता शहीद लांस नायक अमरजीत सिंह कारगिल युद्ध के समय वाहन दुर्घटना में शहीद हो गए थे. नीतीश सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई किए हैं. नीतीश सिंह ने महज 26 वर्ष की उम्र में दुनिया की मुख्य चोटियों पर लहराया तिरंगा और जन जागरूकता के लिए दिए संदेश.