वाराणसी. उत्तर प्रदेश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की किल्लत के चलते मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते बीती रात नौ मरीजों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि त्रिमूर्ति अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी, जिसके चलते मरीजों को बीएचयू शिफ्ट किया गया.


एक अधिकारी ने बताया, "त्रिमूर्ति अस्पताल के डॉक्टरों ने हमें ऑक्सीजन की कमी की सूचना दी थी. इसलिए कुछ मरीजों को बीएचयू में शिफ्ट करना पड़ा."






यूपी में कोरोना के 34 हजार से ज्यादा मामले
उधर, गुरुवार को यूपी में कोरोना के 34,379 नए मामलों की पुष्टि हुई. इसके अलावा राज्य में कोरोना से 195 मरीजों की मौत भी हुई. संक्रमण और मौत के मामले राज्य में सर्वाधिक हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 195 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 10541 हो गई है.


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में सबसे ज्यादा 19 मरीजों की मौत राजधानी लखनऊ में हुई है. इसके अलावा प्रयागराज तथा कानपुर नगर में 18-18, गौतम बुद्ध नगर में 11 और वाराणसी में 10 मरीजों की मौत हुई है. वाराणसी में कोरोना के 1813 नए संक्रमित मिले. इसके अलावा जिले में 10 मरीजों की मौत भी हुई.


ये भी पढ़ें:


UP Corona Update: यूपी में सामने आए 34,379 नए मामले, अबतक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत


कोरोना संकट के बीच कराह रही है काशी, ऑक्सीजन की कमी के चलते दर-दर भटकने को मजबूर हैं लोग