शामली, एबीपी गंगा। जिले में बुधवार को बड़ी घटना हुई। झिंझाना थाना क्षेत्र के बिडोली गांव में जहरीला फल खाने से नौ बच्चे बीमार पड़ गए। आनन-फानन में बच्चों को झिंझाना सीएचसी भर्ती कराया गया। पांच बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पूरा मामला बिडोली सादान गांव का है। दरअसल, गांव के ही महबूब के पांच बच्चे मंतसा, सोनिया, समरजहां, सुलेमान और शहराज खेत पर अपने भाई के लिए खाना लेकर जा रहे थे। खाना ले जाते वक्त रास्ते में गांव के चार अन्य बच्चे साथ हो गए।

जब सभी बच्चे जंगल मे पीर के पास पहुंचे तो गांव के ही गुड्डू के खेत पर दो जंगली जहरीले फल के पेड लगे थे। जिन्हे सभी बच्चों ने पेड़ से तोड़कर खा लिया। इस फल को खाते ही सभी बच्चों को उल्टी शुरू हो गई। बच्चों को उल्टी करता देख खेत में काम कर रहे किसानों ने बच्चों के परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन जंगल की ओर दौड़ पडे़ ओर बच्चों को गांव मे ही डॉक्टर से उपचार दिलाया, लेकिन बच्चो की हालत में कोई सुधार नही हुआ। बच्चों की हालत और बिगड़ती चली गई। आनन-फानन में 108 एंबुलेंस बुलाई गई जिसके बाद बच्चों को सीएचसी लाया गया। डॉक्टरों ने बच्चों का उपचार शुरू किया, लेकिन बच्चों की हालत मे सुधार हुआ। सूचना पर एसीएमओ डॉक्टर आर के सागर भी मौके पर पहुंच गये ओर बच्चों को उपचार दिया।

सूचना पर थाना प्रभारी सुशील कुमार दुबे सीएचसी पहुंचे ओर बच्चों का हाल चाल लिया। डॉक्टरो ने मंतसा, सोनिया, समरजहांं, सुलेमान व शहराज को गम्भीर हालत के चलते हायर सैंटर रेफर कर दिया। बच्चों द्वारा खाये गये जहरीले फल का सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।