Block Pramukh Election in Gautam Budh Nagar: गौतमबुद्ध नगर में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. बिसरख ब्लॉक में बीजेपी से टिकट ना मिलने के बावजूद भी ओमपाल प्रधान की पत्नी अर्पित कौर ने नामांकन पर्चा भर बीजेपी की प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि, हमारे पास पर्याप्त BDC सदस्य हैं और जो बीजेपी प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ना चाहती हैं. वह सपा, बसपा समेत कई दलों से घूम कर आई हैं और पूर्व मंत्री करतार सिंह नागर की बहू हैं, जिन्हें बीजेपी कार्यकर्ता मंजूर नहीं करेंगे.


अर्पित कौर का दावा


एबीपी गंगा से खास बातचीत में ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के लिए नामंकन कराने वाली अर्पित कौर ने कहा कि, उनकी जीत निश्चित है और उनके पास प्रयाप्त BDC सदस्य हैं और जीतने के बाद उनकी जीत बीजेपी की जीत होगी. वहीं, प्रत्याशी के पति ओमपाल प्रधान ने कहा कि, वह कई वर्षों से बीजेपी के पुराने और सक्रिय सदस्य रहे हैं, लेकिन कुछ लोग पार्टी में अन्य दलों से घुसकर चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन कार्यकर्ता और बीडीसी मेंबर उनके साथ हैं. उनकी जीत निश्चित है. साथ ही उन्होंने कहा कि, बीजेपी के टिकट की असली हकदार उनकी पत्नी है, जबकि बसपा सरकार में करतार नागर दर्जा प्राप्त मंत्री थे और उस वक्त भी बीजेपी के लिए झंडा उन्होंने उठाया था. आज जब चुनाव की बात आई तो दल बदल कर अब बीजेपी वाले बन रहे हैं. 


बागियों में टक्कर 


फिलहाल अभी तक बिसरख ब्लॉक में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है इसलिए जीतने के बाद वो विकास कार्य करेंगे.  हालांकि, बिसरख ब्लॉक में अन्य दलों के प्रत्याशियों से सीधी टक्कर हो ना हो, लेकिन यहां पर बीजेपी के दोनों बागी नेताओ में सीधी टक्कर जरूर देखने को मिल सकती है. 


ये भी पढ़ें.


मोदी मंत्रिमंडल में यूपी से बनाए गए सात मंत्री, राजभर बोले- दगे हुए कारतूस, मैदान में आएं तो...