उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में सिरसा गांव निवासी निक्की भाटी मामले में एडवोकेट एपी सिंह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि निक्की भाटी के पति विपिन भाटी पर दहेज का मुकदमा नहीं चलेगा. एपी सिंह ने कहा कि अभी पुलिस जांच कर रही है. इसलिए बहुत कुछ कहना वो भी उचित नहीं है.
वकील ने कहा कि एक पहलू ये भी बता रहे हैं कि 9 साल शादी को हो गए तो दहेज का मुकदमा नहीं चलेगा. दहेज की धाराएं नहीं लगेंगी. दहेज के केस नहीं चलेंगे क्योंकि बात 9 साल पुरानी हो गई. 7 साल के अंदर अगर दहेज हत्या है तो वह इसके अंतर्गत आती है.
एपी सिंह ने निक्की की बहन कंचन का जिक्र करते हुए कहा कि- बहन कंप्लेनेंट है. बहन ने फोटो खींच वीडियो बनाई वीडियोग्राफी की बचाया क्यों नहीं? उसको बचाना चाहिए था. उसको सुरक्षित करना चाहिए था. कोई भी एक अनजान व्यक्ति भी, रास्ते में चलता है, अगर कोई घटना हो रही है, तो पहले वो बचाता है, प्रयास करता है कि उसे सिक्योर करे, सेफ करे. उसने वीडियो बनाई तो उसे बचाया क्यों नहीं? यह भी एक गंभीर विषय है.
UP में बीजेपी विधायक ने मांगी माफी, मानी सरकार की गलती, कहा- गलतियों से सबक लेंगे
दहेज की मांग करना बहुत गलत- एपी सिंह
उन्होंने कहा कि निक्की के परिजन स्कर्पियो पहले दे चुके थे. अब अगर उसके बाद भी गाड़ी मांगी जा रही है, तो इससे बड़ी हद क्या होगी? इससे बड़ा बुरा क्या होगा?
बता दें निक्की मामले में उसके पति विपिन, ससुर- सतवीर, सास दया और जेठ रोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इस मामले में पुलिस की छानबीन जारी है. पुलिस ने उस अस्पताल से भी संपर्क किया है जहां निक्की को ले जाया गया था.