UP Nikay Chunav 2023: यूपी राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को रिपोर्ट सौंपने के बाद प्रदेश में निकाय चुनावों को लेकर पारा चढ़ने लगा है. आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस राम अवतार सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि रिपोर्ट को बनाने के लिए दिन रात बहुत काम किया गया. सभी 75 जिले घूमने के लिए एक-एक दिन में 400-400 किलोमीटर यात्रा की गई. इस बीच समाजवादी पार्टी ने रिपोर्ट सामने आने से पहले ही इस पर क्वेश्चन मार्क लगा दिया है. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई (Amitabh Bajpai) ने कहा है कि ओबीसी आयोग द्वारा रिपोर्ट बनाते समय महज आंकड़ों को इकट्ठा किया गया है और जमीन पर कोई सर्वे होता कहीं नहीं देखा गया.

अमिताभ बाजपेई की मानें तो इसकी रिपोर्ट बनाते समय महज आंकड़ों को इकट्ठा किया गया. उन्हें कोई भी टीम जमीन पर आंकड़े जुटाती नहीं मिली. अमिताभ बाजपाई ने कहा कि रिपोर्ट के आने का मतलब चुनाव होगा, आंकड़े चाहे कुछ भी हों. बड़ा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को सत्ता का अहंकार है और अपने नशे में जी रही है. सरकार को मालूम है कि राशन में दबे हुए लोग उनकी बात मानेंगे. यही नहीं सरकार को इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं कि संविधान का पालन हो रहा है या नहीं. हालांकि बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर पलटवार किया है.

निष्पक्षता के साथ बनाई गई है रिपोर्ट- सुरेंद्र मैथानीबीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी की मानें तो स्थानीय निकाय को लेकर गठित पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट निष्पक्षता के आधार पर आई है. बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी का मानना है कि स्थानीय निकाय को लेकर गठित पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई होगी और चुनाव की जहां तक बात है बीजेपी चुनाव लड़ने की अतिरिक्त तैयारी नहीं करती है क्योंकि पार्टी नेता और कार्यकर्ता 24 घंटे जनता के संपर्क में रहते हैं. लगातार केंद्र और राज्य सरकार की बातों को जनता तक पहुंचाते हैं.

ये भी पढ़ें-

UP Nikay Chunav: भूपेंद्र चौधरी ने बताया कब होगा यूपी निकाय चुनाव, सपा पर लगाया षड्यंत्र का आरोप