अलीगढ़. ठंड बढ़ने के साथ ही गरीब और बेसहारा लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है. सर्दियों में बेसहारा लोगों को आश्रय की जरूरत होती है. ऐसे ही लोगों के लिए अलीगढ़ प्रशासन की तरफ से रैन बसेरे का इंतजाम किया गया है. जिला प्रशासन ने शहर में पारा गिरने के साथ ही रैन बसेरा बनाया है.
कमिश्नर प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि रैन बसेरा में 42 लोग बैठ सकते हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी रैन बसेरा में ठहरने वाले सभी लोग कोविड 19 नियमों का पालन करे.
ये भी पढ़ें: