मेरठ में सैन्यकर्मी के साथ मारपीट का मामला: सेना ने जारी किया बयान, NHAI ने रद्द किया टोल प्लाजा का लाइसेंस, अब तक 6 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ में छुट्टी खत्म कर ड्यूटी पर वापस जा रहे सैन्यकर्मी के साथ मारपीट के मामले में NHAI ने सख्त एक्शन लिया है. साथ ही भारतीय सेना ने भी बयान जारी किया है.

उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ में भारतीय सेना के कर्मी कपिल सिंह के साथ टोल प्लाजा पर मारपीट के मामले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बड़ा फैसला लिया है. NHAI ने लाइसेंस धारी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही यह भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है कि भविष्य में यह लाइसेंसधारी कहीं और टोल प्लाजा के काम में न लग सकें और न ही बोली लगा सकें.
एक बयान में NHAI ने कहा- NHAI ने 17 अगस्त 2025 को एनएच-709ए के मेरठ-करनाल खंड पर भूनी टोल प्लाजा पर तैनात टोल कर्मचारियों द्वारा सेना के जवानों के साथ दुर्व्यवहार की घटना पर सख्त कार्रवाई की है. NHAI ने टोल संग्रह एजेंसी मेसर्स धरम सिंह पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और टोल संग्रह फर्म को भविष्य में टोल प्लाजा की बिडिंग्स में भागीदारी से प्रतिबंधित करने और मौजूदा लाइसेंस समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
प्राधिकरण ने कहा कि NHAI टोल प्लाजा कर्मचारियों द्वारा इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करता है और राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षित और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
भारतीय सेना ने क्या कहा?
उधर, भारतीय सेना ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में सेना के मध्य कमान ने लिखा-, 'भारतीय सेना सैनिक के खिलाफ इस तरह की घटना की कड़ी निंदा करती है. दोषियों को सजा दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से संपर्क किया गया है. हत्या के प्रयास, गैरकानूनी रूप से एकत्र होने और डकैती के लिए बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस द्वारा अब तक छह गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं. दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए NHAI के समक्ष भी विरोध दर्ज कराया गया है. भारतीय सेना न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.'
कपिल के परिजनों ने क्या कहा?
उधर इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और वीडियो के आधार पर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं कपिल सिंह के पिता कृष्ण पाल ने कहा, 'उसकी छुट्टियां पूरी हो चुकी थीं और हम उसे दिल्ली हवाई अड्डे पर छोड़ने जा रहे थे. जब हम भूनी टोल प्लाजा पहुँचे, तो उसने अनुरोध किया कि उसे जाने दिया जाए, क्योंकि उसे अपनी फ्लाइट पकड़नी थी. उन्होंने उसका सेना का कार्ड फेंक दिया. उन्होंने उसे एक खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.'
इसके साथ ही कपिल के भाई ने कहा, 'जब हम भूनी टोल प्लाजा पर पहुंचे तो वहां झगड़ा हो रहा था और मेरे भाई ने अनुरोध किया कि उसे जाने दिया जाए क्योंकि उसे फ्लाइट पकड़नी थी. उन्होंने उसका आईडी कार्ड छीन लिया और उसके हाथ एक खंभे से बांध दिए और उसकी पिटाई की. उन्होंने मेरे भाई को डंडों से पीटा. 10-12 लोगों ने उसे पीटा.
UP के सभी 75 जिलों को सीएम योगी ने लखनऊ से भेजा गिफ्ट, अब ये काम हो जाएगा आसान
मेरठ पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले पर एसपी ग्रामीण मेरठ राकेश कुमार मिश्रा ने बताया, 'कपिल नाम का एक व्यक्ति भारतीय सेना में कार्यरत है. कल वह अपनी छुट्टी पूरी करके लौट रहा था और उसे फ्लाइट पकड़नी थी. भूनी टोल प्लाजा पर वाहनों की कतार लगी थी और उसने टोल कर्मियों से जल्दी निकलने के लिए कहा. इसी दौरान बहस हो गई और टोल कर्मियों ने उसके साथ मारपीट की. मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वीडियो में दिख रहे एक-दो और लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.'
सिपाही के साथ मारपीट के मामले पर एसएसपी विपिन टांडा ने कहा, 'कल रात एक वीडियो मिला था जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे थे. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शिकायतकर्ता जवान है जो अपनी ड्यूटी से लौट रहा था और टोलकर्मियों से उसकी किसी बात पर बहस हो गई थी. टोलकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वीडियो के आधार पर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















