Toll Tax Rate: राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करना आपके लिए महंगा होने जा रहा है, जिसकी वजह से अब आपको ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से एक बार फिर से टोल टैक्स की दरें बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. इसका असर भारी वाहनों से लेकर दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों पर भी पड़ेगा. नई टोल टैक्स दरें एक अप्रैल से लागू करने की तैयारी की गई है. 

राजधानी लखनऊ की बात करें तो एनएचएआई के अंतर्गत आने वाले टोल की दरों की सूची मार्च के आखिरी सप्ताह 31 तारीख़ की मध्यरात्रि तक अपडेट कर दी जाएगी. जिसके बाद से टोल टैक्स की दरें बढ़ जाएंगी. इससे पहले साल 2024 में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने की वजह से अप्रैल में टोल टैक्स की दरें नहीं बढ़ाई गई थीं लेकिन, चुनाव की नतीजे आने के बाद जून महीने में नई दरें लागू की गईं थी. 

राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल टैक्स में होगी बढ़ोतरीलखनऊ में सीतापुर रोड पर टोल की दरें हर साल की तरह अक्टूबर में लागू होगीं. एनएचएआई कानपुर हाईवे पर नवाबगंज, अयोध्या हाईवे पर अहमदपुर, रौनाही, बारा और रायबरेली मार्ग पर दखिना शेखपुर इन मार्गों से जाने वाले वाहनों पर टोल टैक्स लेता है. ऐसे में इन मार्गों से गुजरना एक अप्रैल से महंगा होने जा रहा है.  

इस बारे में जानकारी देते हुए एनएचएआई के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल टैक्स की दरें हर साल बढ़ाई जाती हैं. इस बार भी दरें बढ़ाई जा रही है लेकिन ये सामान्य बढ़ोतरी ही होगी. नई दरों की सूची को भी अथॉरिटी की तरफ़ से जल्द ही लागू कर दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक टोल टैक्स में पांच रुपये से दस रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है. 

एनएचएआई नई टोल टैक्स दरों को 31 मार्च मध्यरात्रि 12 बजे से लागू करने की तैयारी कर रहा है. जाहिर है आने वाले समय में इन मार्गों से गुजरने के लिए आपको अपनी जेब को और ढीला करना पड़ सकता है. 

सीएम धामी का दिल्ली दौरा, उत्तराखंड में बड़े फैसले की तैयारी, यहां लगभग बदलाव तय!