अयोध्या. राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम का समापन हो गया है. 12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके कुछ ही देर बाद पीएम मोदी के करकमलों से राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना हुई. खास बात है कि मंदिर की नींव खोदने के लिए चांदी का फावड़े का इस्तेमाल किया गया जबकि नींव की ईंट पर सीमेंट लगाने के लिए चांदी की कन्नी का भी प्रयोग किया गया. पीएम मोदी नींव खोदने के लिए चांदी के इसी फावड़े का इस्तेमाल किया.


मेहमानों को चांदी का सिक्का
इसके अलावा इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हर मेहमान को लड्डू के साथ-साथ चांदी का एक सिक्का भी दिया जाएगा. चांदी के सिक्के के एक तरफ राम दरबार की छवि है जिसमें भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान हैं और दूसरी तरफ ट्रस्ट का प्रतीक चिह्न है.


हरे और भगवा रंग वस्त्र में रामलला ने मन मोहा
रामलला को जो वस्त्र पहनाए गए हैं उनकी पहली झलक सामने आ चुकी है. रामलला को हरे और भगवा रंग के वस्त्र पहनाए गए हैं. इन वस्त्रों में रामलला की छटा देखते ही बन रही है. बतादें कि रामलला के वस्त्र मखमल के कपड़े से बने हैं. इन वस्त्रों पर 9 तरह के रत्नों को लगाया गया है.


सीएम योगी ने ट्वीट कर दी बधाई
बुधवार सुबह सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर भक्तों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "जासु बिरहँ सोचहु दिन राती। रटहु निरंतर गुन गन पाँती॥
रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता। आयउ कुसल देव मुनि त्राता।।
प्रिय राम भक्तों, आपका अभिनंदन, आपको बधाई जय श्री राम!,"





ये भी पढ़ें:



Ram Mandir Bhumi Pujan: उमा भारती ने बदला अपना फैसला, भूमि पूजन कार्यक्रम में होंगी शामिल


Ram Mandir Bhumi Pujan: हरे और भगवा रंग के वस्त्र में कैसे दिख रहे हैं रामलला? देखें पहली तस्वीर