New Parliament Inauguration: उत्तर प्रदेश (UP) के उन्नाव नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर विजयी हुई बीजेपी (BJP) प्रत्याशी श्वेता मिश्रा का शपथ ग्रहण समारोह एक रिसॉर्ट में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में योगी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Daya Shankar Singh) और बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) मौजूद रहे. नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की शपथ लेते हुए श्वेता मिश्रा ने विकास को प्राथमिकता बताया. इस मौके पर नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर हो रही बहस पर साक्षी महाराज ने पलटवार करते हुए कहा कि निमंत्रण सबको है. लोकसभा अध्यक्ष उद्घाटन किससे कराएंगे, यह उनके विवेक पर निर्भर करता है.

साक्षी महाराज ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष संसद भवन का किसी भी छोटे आदमी से उद्घाटन करा सकते हैं, यहां लोकसभा अध्यक्ष का विवेक है. वहां पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बैठे हैं. किसी छोटे को बोलने के लिए खड़ा कर देंगे. यह उनके विवेक पर निर्भर करता है. संसद भवन लोकसभा अध्यक्ष के इशारे पर चलता है. संसद भवन का उद्घाटन किससे करवाएंगे, यह लोकसभा अध्यक्ष का फैसला है. साक्षी महाराज का नहीं है, इसीलिए इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने सुनने से मना कर दिया है. 

सत्य को स्वीकार करना चाहिए- साक्षी महाराज 

बीजेपी सांसद ने कहा, "मैं शालीनता से विपक्ष के नेताओं से कहना चाहूंगा कि मेरा भी राजनीतिक जीवन काफी लंबा हो गया है. मैं 6 बार से सांसद हूं. सत्य को स्वीकार करना चाहिए. अच्छे काम की प्रशंसा करनी चाहिए. कुछ गलत काम हो तो उसका डटकर विरोध करना चाहिए. आप धारा 370 नहीं हटा पाए, आप कश्मीर, पाकिस्तान को दिए दे रहे थे. हमने हटा दिया, आपको प्रशंसा करनी चाहिए. सारा भारत आतंक के साए में था, हमने आतंक समाप्त कर दिया. दंगे समाप्त कर दिए प्रशंसा करनी चाहिए. आप एक सड़क नहीं दे पाए. हिंदुस्तान में हमने सड़कों का जाल बिछा दिया. सारा विश्व संसद भवन की प्रशंसा कर रहा है लेकिन यहां का विपक्ष उसका विरोध कर रहा है. यह दुर्भाग्य की बात है.

ये भी पढ़ें- Azam Khan News: रामपुर में डीएम से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल, आजम खान को लेकर लगाई ये गुहार