दिल्ली। लॉकडाउन के चलते बंद शताब्दी एक्सप्रेस आज से शुरू हो गई. 22 मार्च से बंद नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़ ली. यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर चल कर 11 बजकर 40 मिनट पर शताब्दी पहुंचेगी. वहीं शाम 3 बजकर 35 मिनट पर काठगोदाम से चल कर रात 8 बजकर 50 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी.


यात्रियों में उत्साह
शताब्दी चलने से यात्रियों में खास उत्साह देखा गया यात्रियों का कहना था वो काफी दिनों से शताब्दी चलने का इंतज़ार कर रहे थे. अब इसके चलने से उन्हें काफी सहूलियत हुई है. वहीं एक यात्री ने बताया कि वो लॉकडाउन के बाद से घर नहीं गया था क्योंकि कोई ट्रेन नहीं चल रही थी. लिहाजा आज जब शताब्दी चली तो वो अपने घर जा रहा है.

कोरोना के चलते स्टेशन पर खास इंतजाम
वहीं दूसरी ओर रेलवे ने भी तमाम खास उपाय किये हैं. जैसे कि ट्रेन चलने से पहले सैनिटाइजेशन हो या फिर यात्रियों के लिए सीट में बैठने से पहले सैनिटाइज हो, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के उप स्टेशन अधीक्षक सुरेन्द्र बत्रा ने बताया कि हमने कोविड का तमाम प्रोटोकाल का पालन किया है और यात्रियों में भी ट्रेन चलने से काफी उत्साह है. बता दें ये ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से छूट कर गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, हल्द्वानी होते हुए काठगोदाम पहुंचेगी.


ये भी पढ़ेंः


गाजियाबादः 7 महीनों बाद खुले स्कूल, जानिए रियलिटी चेक में क्या मिला

यूपीः इंचौली में जलती चिता पर गिरी श्मशान घाट की छत, मलबे से निकालनी पड़ी लाश