Nepal PM In Varanasi: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं. दौरे के आखिरी दिन दोनों उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे, जहां खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. वाराणसी में नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने कई मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की. इसके बाद पीएम और उनकी पत्नी ने सीएम योगी के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. पीएम की पत्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की जमकर तारीफ की है.


पीएम शेर बहादुर देउबा की पत्नी ने कहा, 'पीएम मोदी और सीएम योगी का बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहते हैं. यहां की जनता ने हमारा भव्य रूप से स्वागत किया है. भारत और नेपाल के बीच बहुत नजदीक का संबंध है. मुझे नहीं लगता कि कोई दो देशों के बीच इतना गहरा संबंध हो सकता है,'



बता दें कि देउबा शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे. जुलाई 2021 में पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी इस तरह की पहली विदेश यात्रा है. आज अपनी आधिकारिक यात्रा के अंतिम दिन वे प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाराणसी आए थे. काशी विश्वनाथ मंदिर में देउबा का तिलक लगाकर स्वागत किया गया.



पोस्टर और होर्डिंग्स से सजीं वाराणसी की सड़कें 


वाराणसी की सड़कें देउबा के पोस्टर और होर्डिंग्स से सजी नजर आईं. बच्चों को दोनों देशों (भारत और नेपाल) के राष्ट्रीय ध्वज के साथ खड़े नजर आए. इससे पहले आज, देउबा ने अपनी पत्नी के साथ जब काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की तब भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार शंख, डमरू और बेल पत्र की माला से उनका स्वागत किया गया.



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन से पहले ही वाराणसी में थे. एक दिन पहले, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और देउबा ने नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की और मुलाकात की.


ये भी पढ़ें :-


Kanpur News: बीजेपी का समर्थक होने के नाते पड़ोसियों ने पीटा, मुस्लिम शख्स का दावा, पुलिस ने दर्ज किया मामला


UP News: ग्रेटर नोएडा में अवैध निर्माण पर चला ‘बुलडोजर’, कुछ ही देर में खाली कराई गई 2.5 हेक्टेयर जमीन