एंटरटेनमेंट डेस्क। नील नितिन मुकेश की नई फिल्म ‘बाईपास’ का दूसरा पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में नील नितिन मुकेश जिंदगी और मौत के बीच खड़े होतो हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी इस फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें वो एक व्हील कुर्सी पर बैठे नजर आए थे। वही, मुकेश का लुक भी रिवील हो चुका है। पोस्टर में नील के गर्दन पर चाकू रखा होता है और नील काफी डरे हुए से नजर आते हैं। इस फिल्म की दो खास बातें हैं, जिनमें से पहली ये है कि इस फिल्म का निर्देशन उनके भाई नमन नितिन मुकेश ने किया है और ये फिल्म नील नितिन मुकेश की अपनी प्रोडक्शन कंपनी में बनी है। मतलब कि इस फिल्म से नील ने फिल्म निर्माण में पहला कदम रखा है। फिल्म में नील की हीरोइन के नाम पर सस्पेंस रखा गया है।
नील नितिन मुकेश बाहुबली फेम हीरो प्रबास की फिल्म साहो में विलेन के रोल में नजर आएं थे। बाईपास फिल्म एक मल्टीस्टारर होगी। फिल्म में नील नितिन मुकेश एक दिव्यांग की भूमिका में नजर आएंगे। ये फिल्म सस्पेंस थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म की कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में नील नितिन मुकेश अलावा अदा शर्मा, शमा सिकंदर गांव पनग, रजत कपूर और सुधांशु पांडे नजर आने वाले हैं।
आपको बता दे, फिल्म 1 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। नील फिल्म साहो में भी नजर आ चुके हैं फिल्म साहो के बाद नील नितिन मुकेश इस फिल्म को लेकर काफी उमीद रख रहें है, लेकिन अब देखना ये है कि फिल्म कितना धमाल मचा पाएगी। वहीं फैन्स भी अब इस फिल्म का बेहद ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।