अलीगढ़, एबीपी गंगा। अलीगढ़ से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। मामला थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र का है जहां एक गांव में छह वर्ष की बच्ची से पड़ोस के ही एक युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बच्ची के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपी युवक को पकड़कर जमकर धुनाई की।

पिता के पास सो रही थी बच्ची

दरअसल, अलीगढ़ की तहसील अतरौली के थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के एक गांव में छह वर्ष की मासूम बच्ची रात को अपने पिता की साथ सो रही थी। इसी दौरान रात साढ़े बारह बजे पड़ोस का एक युवक आया और चुपके से बच्ची को उठाकर ले गया। नजदीक में ही एक घर पर ले जाकर युवक ने दुष्कर्म किया। बच्ची के चिल्लाने पर आसपास के लोग आ गए। लोगों ने युवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। बाद में युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

आरोपी युवक गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले आरोपी युवक की पत्नी का निधन हो चुका है। युवक घर में अकेला ही रहता था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।