Ram Mandir News: अयोध्या के राम मंदिर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. राम मंदिर के प्रसाद के नाम पर फ्रॉड हुआ है, एक फर्जी वेबसाइट के जरिए करीब 6 लाख 30 हजार से अधिक लोगों को ठगा गया. इन लोगों से प्रसाद वितरण के नाम पर 3.85 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की गई. वहीं इस मामले को लेकर अब लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने भी तंज कसा है.

लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने एक्स पर एक खबर की पोस्ट शेयर कर लिखा-"राम जी का नाम लेकर सत्ता में आए, अब राम मंदिर में ही घोटाला हो गया." वहीं इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा कि साइबर थाना टीम अयोध्या पुलिस द्वारा पूरी धनराशि को सीज कराकर पीड़ितों के खाते में 2 करोड़ 15 लाख की धनराशि वापस कराई गई है. शेष धनराशि पीड़ितों के खातों में वापस कराया जा रहा है. 

द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार अयोध्या पुलिस ने 3.85 करोड़ रुपये के साइबर घोटाले का पर्दाफाश किया है, जिसमें राम लला के प्रसाद के नाम पर भक्तों से ठगी की गई. इस साइबर घोटाले का सरगना गाजियाबाद निवासी आशीष सिंह है. इसने भक्तों की आस्था का फायदा उठाते हुए एक फर्जी वेबसाइट के माध्यम से राम मंदिर का प्रसाद उनके घर तक पहुंचाने का झांसा दिया. इसने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से कुछ सप्ताह पहले ही एक फर्जी वेबसाइट khadiorganic.com लॉन्च की, जिस पर छह लाख से अधिक भक्तों ने प्रसाद का ऑर्डर दिया, जिसमें विदेशी भक्त भी शामिल थे.

जब इस मामले पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अधिकारियों की नजर पड़ी तो उन्होंने इसे मुद्दे को उठाया. फिर पुलिस ने आईटी अधिनियम आदि से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. इसके अलावा आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया जब वह अमेरिका की विदेश यात्रा से लौटा था. अयोध्या पुलिस ने 372520 पीड़ितों को सफलतापूर्वक 2.15 करोड़ वापस किए हैं.