Neelam Karwariya Death: BJP नेता नीलम उदयभान करवरिया का हैदराबाद में निधन, प्रयागराज की मेजा सीट से बनी थीं MLA
Neelam Karwariya Death News: बीजेपी नेत्री और पूर्व विधायक नीलम उदयभान करवरिया का निधन हो गया है. वो पिछले कुछ दिनों से लीवर ट्रांसप्लांट के लिए हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती थीं.
Neelam Udaybhan Karwariya Death: प्रयागराज में रसूखदार राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली बीजेपी नेत्री और पूर्व विधायक नीलम उदयभान करवरिया का निधन हो गया है. उनका निधन देर रात हैदराबाद के अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ. नीलम करवरिया लीवर ट्रांसप्लांट के लिए पिछले कुछ दिनों से हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती थीं. बीती रात तबीयत बिगड़ने पर वेंटिलेटर पर रखा गया था. हालांकि वेंटिलेटर सपोर्ट के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
नीलम करवरिया का पार्थिव शरीर आज शाम एयर एंबुलेंस से प्रयागराज पहुंचेगा. पार्थिव शरीर को आज प्रयागराज में उनके कल्याणी देवी स्थित आवास पर लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा. उनका अंतिम संस्कार कल 28 सितंबर को सुबह 10 बजे प्रयागराज के रसूलाबाद घाट पर होगा. नीलम करवरिया अपने पीछे दो बेटियां समृद्धि और साक्षी और एक बेटे सक्षम को छोड़ गई हैं.
मेजा सीट से रह चुकी हैं विधायक
यूपी के इस सरकारी विभाग में लागू हुआ ड्रेस कोड, पहननी होगी सफेद शर्ट और फॉर्मल ब्लेजर