Pilibhit Flood: पीलीभीत की पूरनपुर व कलीनगर तहसील शारदा किनारे स्थित बाढ़ ग्रसित इलाकों से पानी मे फंसे लोगों द्वारा वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगाने के बाद जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मौके पर पहुंच कर एयरफोर्स एनडीआरएफ टीम के साथ हेलीकॉप्टर से अब तक करीब 26 लोगों को महिलाओं बच्चों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. वहीं, दूसरी ओर कम्बोज नगर में पेड़ पर बैठे एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग जो बाढ़ में फंसे हैं, उनको अभी तक जिला प्रशासन रेक्सयू नहीं कर सका है. फिलहाल डीएम पीलीभीत ने लखीमपुर डीएम से बात कर उन्हें सुरक्षित रेक्सयू किए जाने का प्रयास किया जा रहा है.


वीडियो बनाकर प्रशासन से की थी गुहार


लगातार हो रही बारिश के चलते पीलीभीत पूरनपुर तहसील व कलीनगर तहसील शारदा नदी के किनारे स्थित थाना क्षेत्र के ट्रांस शारदा नहरोसा, राणा प्रताप नगर सहित गांव में सैकड़ों एकड़ धान की फसल सहित करीब ढाई से 04 हजार आबादी वाले गांव में लोगों के बने आशियाने पूरी तरीके से पानी में डूब गए, जिसको लेकर बाढ़ में फंसे लोग लगातार अपना वीडियो बनाकर जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे थे, जिसके बाद आज सुबह पीलीभीत डीएम पुलकित खरे सहित ndrf की टीम ने हैलीकॉप्टर की मदद से रेक्सयू कर करीब 26 लोगों को अब सुरक्षित स्थान पर पहुंचा कर उनके खाने पीने की व्यवस्था मुहैया कराने में जुटा है. वहीं, कुछ लोगों के अभी भी बाढ़ का घरों में घुसा पानी के बीच फंसे होने की सूचना है, जिसको लेकर लगातार एनडीआरएफ की टीम व जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू कर रहा था बचाव कार्य में जुटी है.


26 लोगों को रेस्क्यू किया गया 


डीएम ने बताया कि, लगातार बारिश के चलते बनबसा शारदा बैराज से अघोषित पानी छोड़े जाने से शेख पूरनपुर का कलीनगर तहसील शारदा किनारे कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे. जिसको लेकर लगातार बाढ़ में फंसे लोग कल शाम से ही मदद की गुहार लगा रहे थे. आज सुबह जिला प्रशासन व राजस्व की टीम ने मौके पर पहुंचकर एनडीआरएफ टीम के साथ मिलकर करीब 26 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. मेडिकल की टीम में अपना काम कर रही है और कंबोज नगर गांव में फंसे लोगों के लिए लखीमपुर के डीएम से बात करके वोट रवाना कर दी गई है. जल्दी उनका भी रेस्क्यू कर लिया जाएगा. पीलीभीत जिला प्रशासन राहत बचाव कार्य के साथ-साथ जलभराव को लेकर अलर्ट है.



ये भी पढ़ें.


यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने हाईकोर्ट का आदेश लागू करने पर जताई असमर्थता, पढ़ें ये खबर