नई दिल्ली, प्रीति अत्री। आज बॉलीवुड में 'नवाजुद्दीन सिद्दकी' एक जाना-माना नाम है। नवाज ने हमेशा अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किसी का दिल जीता है। इसी के साथ अब 'नवाजुद्दीन सिद्दकी' के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। नवाजुद्दीन स्टारर वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स 2' को 'एमी अवॉर्ड' के लिए नॉमिनेट किया गया है। एमी अवॉर्ड इंटरटेनमेंट की दुनिया में दिया जाने वाला का बहुत ही प्रतिष्ठित अवॉर्ड है।
एमी अवॉर्ड में अपनी सीरीज के नॉमिनेशन के बाद इस सीरीज की पूरी टीम बहुत खुश है, एक्टर 'नवाजुद्दीन सिद्दकी' ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने 'सेक्रेड गेम्स 2' के डायरेक्टर 'अनुराग कश्यप को बधाई देते हुए उनकी तारीफ की है और लिखा है कि, "हम सभी को भारतीय सिनेमा में आपके योगदान के लिए गर्व है, आपकी वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' एक ही ऐसी सीरीज है जो इस इंटरनेशनल 'एमी अवॉर्ड्स' के लिए नॉमिनेट हुई है। साथ ही उन्होंने सीरीज की पूरी टीम को भी बधाई दी है।
आपको बता दे कि 'सेक्रेड गेम्स सीजन 2',15 अगस्त पर रिलीज हुई थी। सीरीज में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सुरवीन चावला और पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदारों में नजर आये थे ।
यह भी पढ़ेंः
'IIFA Awards 2019' में किस-किसने जीता अवार्ड, देखें पूरी लिस्ट 'दिशा पाटनी' के डांस मूव्स हो रहे हैं सोशल मीडिया पर खूब वायरल, क्या आपने देखा ये वीडियो?