गोरखपुर:एक दिसंबर को होने वाले गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन (एमएलसी) चुनाव में सपा प्रत्याशी अवधेश यादव के पक्ष में वोट अपील करने सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कहा कि वे पुरानी पेंशन बहाल करेंगे. इसके साथ ही वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय भी देंगे. गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं. एक दिसंबर को मतदान होना है. तो वहीं 3 दिसंबर को मतगणना होगी. गोरखपुर के तारामंडल स्थित एक मैरेज हाल में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सभा और बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी अवधेश यादव को जिताने की अपील की. उन्होंने मतदाताओं को अपील करते हुए कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय देंगे. अखिलेश यादव ने 2 अरब रुपए देकर शुरुआत की थी. भाजपा के सरकार ने मानदेय रोक दिया. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन भी बहाल करेंगे. गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान एक दिसम्बर को हैं. तीन दिसम्बर को मतगणना होनी है.
वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय देंगे और पुरानी पेंशन बहाल करेंगेः नरेश उत्तम
नीरज श्रीवास्तव | 24 Nov 2020 05:34 PM (IST)