Naresh Uttam Patel Surrounded CM Yogi Adityanath: यूपी (UP) के फतेहपुर (Fatehpur) पहुंचे सपा (Samajwadi Party) प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath ) को सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा "यूपी हत्याओं का प्रदेश बनकर रह गया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह धड़ाम हो चुकी है. आए दिन प्रदेश में हत्याएं हो रही हैं."

Continues below advertisement

उन्होंने रविवार को  पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में खुले आम हत्याएं हो रही हैं. नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि कोर्ट में हत्या होना प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. उन्होंने  कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है. महिलाएं, नौजवान, किसान यहां तक की व्यापारी कोई भी सुरक्षित नहीं है. प्रदेश सरकार की नीतियों से हर वर्ग परेशान है. प्रदेश में आलोचकों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उनका उत्पीड़न किया जा रहा है.

नरेश उत्तम पटेल बोले-' BJP के लोग झूठी बयानबाजी करते हैं'सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है, लेकिन प्रदेश सरकार के मुखिया गलत आंकड़े बताकर रोजगार देने का दम भर रहे हैं. नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा का भी हाल बेहाल है. अस्पतालों में दवाइयां नहीं हैं. गरीब अपने इलाज के लिए इधर उधर भटक रहा है. विभाग के मंत्री अपनी नाकामियां छिपाने और जनता का ध्यान भटकाने के लिए ग्रह विभाग की बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग केवल झूठी बयानबाजी करते हैं. यही नहीं उन्होंने आगे ये भी कहा कि बीजेपी के नेता केवल चुनाव में लगे रहते हैं.

Continues below advertisement

सीएम योगी पर भी साधा निशानासीएम योगी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा " प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने प्रदेश के समस्याओं को छोड़कर दूसरे राज्यों के चुनाव में लगे रहते हैं. बिजली फ्री देने का वादा किया था, लेकिन किसानों को बिजली नहीं दी जा रही है. प्राइवेट ट्यूबबेल कनेक्शन धारी किसानों से भारी बिल वसूला जा रहा है." साथ ही उन्होंने कहा कि वो जनता को जागरूक करेंगे और सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

Gangster Sanjeev Jeeva: संजीव जीवा की हत्या के मामले को आरोपी ने और उलझाया, पुलिस के दी गईं ज्यादातर जानकारियां गलत