PM Modi Ayodhya Visit: राम मंदिर के उद्घाटन से पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अयोध्या (Ayodhya) आ रहे हैं. ऐसे में उनके आगमन को लेकर अयोध्या नगरी हर्ष, उमंग व उत्साह से लबरेज है. 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या उल्लासमय हो चुकी है. राम आएंगे तो समूचे घर-आंगन को सजाकर अयोध्या दीवाली मनाएगी, लेकिन उसके पहले 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या को हजारों करोड़ों की परियोजनाओं का उपहार देंगे. इस दौरान अयोध्या नगरी को त्रेता युग के वैभव की तरह सजाया जा रहा है.
रामनगरी में पीएम मोदी के आगमन को लेकर अयोध्या व आसपास के जनपदों में भी गजब का उल्लास है. पीएम मोदी के स्वागत के लिए अयोध्या व आसपास के जनपदों के लोग भी बेताब दिखाई दे रहे हैं. पीएम के स्वागत को लेकर आसपास के जनपद के लोग भी अयोध्या आएंगे.
आसपास के जिलों से आ रहे हैं लोगजानकारी के मुताबिक 30 तारीख को पीएम मोदी के होने वाले कार्यक्रम में अयोध्या के आसपास के जनपदों से भी बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करने आ रहे हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग अभी से अयोध्या में आना शुरू हो गए हैं. इसमें गोंडा ,बहराइच, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर जैसे जिलों से लोग वहां शामिल होने वाले हैं.
साधु-संत करेंगे फूलों से स्वागतप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित रोड शो को लेकर अयोध्या के प्रमुख मठ मंदिरों ने भी खास तैयारी कर रखी है. अयोध्या के हनुमान गढ़ी के संत राजू दास ने एबीपी लाइव से बताया कि साधु-संत भी पीएम पर पुष्पवर्षा करेंगे. पुष्पवर्षा के लिए गुलाब, गेंदा के फूल आसपास के जिलों से भी आ रहे हैं. रोड शो के प्रस्तावित मार्ग पर घरों की साज-सज्जा में भी पुष्पों की विशेष व्यवस्था की जा रही है. तैयारियों को देखकर कहा जा सकता है कि पीएम मोदी का कार्यक्रम यहां बेहद भव्य होने जा रहा है.