मुंबई, एजेंसी। अभिनेत्री-निर्देशक नंदिता दास लगभग एक दशक बाद तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में वापिस कर रही हैं, वह अपनी नई फिल्म को लेकर खासी उत्साहित हैं। नंदिता दास तेलुगु फिल्म 'विराटपर्वम' में काम कर रही हैं जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।


फिल्म में प्रमुख भूमिका सई पल्लवी और राना डग्गूबाती निभाएंगे। निर्देशन वेणु उदगुला का होगा। नंदिता की आखिरी तेलुगु फिल्म 'कमली' थी जो साल 2006 में रिलीज हुई थी।





नंदिता ने बताया कि 'मैंने एक फिल्म के लिए शूटिंग की जो उस भाषा में है जो मैंने करीब एक दशक से नहीं बोली है। लेकिन जब मैं सेट पर होती हूं तो पूरा माहौल एक मजबूत पटकथा का आनंद लेने वाला होता है और निर्देशक होने की जिम्मेदारी भी नहीं होती। मेरा किरदार छोटा लेकिन महत्वपूर्ण है।'



नंदिता ने बताया कि 'निर्देशक और यूनिट के सदस्य पेशेवर तथा दोस्ताना हैं। सई पल्लवी जैसे कलाकार के साथ काम करना बहुत ही आनंददायक है। मैं फिल्म में राना डग्गूबाती के साथ काम करने को लेकर भी उत्साहित हूं।'



'विराटपर्वम' 1990 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है जिसकी पटकथा नक्सली आंदोलन पर केंद्रित है। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हो रही है।