Nana Patekar Viral Video: फैंस को थप्पड़ मारने के बाद लोगों के निशाने पर आए बॉलीवुड फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने वायरल वीडियो पर माफी मांगते हुए सफाई दी है. नाना पाटेकर ने वीडियो जारी करते  कहा कि सीन सीक्वेंस का हिस्सा था, गलती से हो गया. उन्होंने कहा, वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे हमने बच्चे को मारा है. वो हमारी सीक्वेंस का हिस्सा है. हमने एक रिहर्सल कर दी थी. एक पीछे बंदा मुझे ये कहता है कि, हे बुढ़हु टोपी बेचनी है क्या... वो पीछे से आता है मैं उसे पकड़ता हूं, मारता हूं औऱ उससे कहता हूं बदतमीजी मत कर और फिर वो भाग जाता है. 


घटना पर जताया अफसोस 
उन्होंने कहा ये हमारी फिल्म का हिस्सा था. चूंकि  हमे नहीं पता कि वो बच्चा हमारी फिल्म का हिस्सा नहीं था. हमने सीन के हिसाब से उसे मार दिया और बाद में पता चला कि ये हमारी फिल्म का हिस्सा तो है ही नहीं. उन्होंने कहा कि, वे जब तक उस लड़के को बुलाने जा रहे थे. तबतक वो भाग गया. उन्होंने सफाई देते हुए कहा, हमने सेल्फी लेने के लिए किसी को मना नहीं किया है. उन्होंने इस घटना पर अफसोस जताते हुए माफी मांगी है. 






फिल्म डायरेक्ट ने दी सफाई 
फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया, "मुझे अभी इस खबर के बारे में पता चला. मैंने बिल्कुल अभी वो वीडियो देखा है. मैं बता दूं कि नाना ने किसी को भी थप्पड़ नहीं मारा है. वो बस फिल्म का एक शॉर्ट था. उस वक्त शूटिंग चल रही थी और नाना अपना एक्ट कर रहे थे". 


फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग के दौरान की घटना 
दरअसल फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर इन दिनों वाराणसी में फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग कर रहे हैं. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि फिल्म के एक शॉट के रेडी होने पर नाना पाटेकर अपने सीन के लिए खड़े थे. तब ही एक युवक उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बीच में आ जाता है. यह देख नाना पाटेकर अपना आपा खो देते हैं और फैन को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया. फैन को देख यूनिट के दूसरे मेम्बर आकर उसे गर्दन से पकड़कर बाहर तक ले जाते हैं. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. 


यह भी पढ़ें: Darbhanga Express Fire: वैशाली एक्सप्रेस कैसे अचानक बन गई 'द बर्निंग ट्रेन'? जानिए इटावा के डीएम ने क्या कहा