Namo Bharat Train Station: मेरठ से दिल्ली तक नमो भारत ट्रेन को लेकर तेजी से काम चल रहा है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम यानी एनसीआरटीसी ने बड़ी खुशखबरी दी है. अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में बेगमपुल नमो भारत स्टेशन का निर्माण लगभग पूरा होने वाला है. इस स्टेशन का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. 

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार यह मेरठ का एकमात्र भूमिगत स्टेशन होगा और यह नमो भारत और मेट्रो दोनों सेवाएं प्रदान करेगा, इस ट्रैक पर अब तक ‘अप’ और ‘डाउन’ दोनों लाइनों के लिए पटरियां बिछाने का काम पूरा हो चुका है. बेगमपुल मेरठ का एकमात्र भूमिगत स्टेशन होगा जो यात्रियों को नमो भारत और मेट्रो दोनों सेवाएं प्रदान करेगा.’’

नमो ट्रेन और मेट्रो दोनों एक जगहअधिकारियों ने बताया कि इस स्टेशन में दो पटरियां हैं, जिसमें सिग्नल की उन्नत प्रणाली है, जिससे ‘अप’ और ‘डाउन’ दोनों लाइनों पर सेवाओं का निर्बाध संचालन किया जा सकेगा. बयान में कहा गया कि बेगमपुल स्टेशन लगभग 246 मीटर लंबा और 24.5 मीटर चौड़ा है तथा 22 मीटर की गहराई पर बनाया गया है. इस स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की व्यवस्थाएं की गई हैं.

बेगमपुल स्टेशन पर यात्रियों के लिए 20 एस्केलेटर होंगे. इनमें से 13 एस्केलेटरों को लगाने का काम पूरा हो चुका है. मेडिकल इमरजेंसी होने पर स्टेशन पर स्ट्रेचर की सुविधा होगी. यात्रियों की आवाजाही के लिए चार बड़े प्रवेश और निकास द्वार बनाए गए हैं. ये द्वार अबू लेन, सोटी गंज, नेशनल इंटर कॉलेज और मेरठ केंटोनमेंट एरिया में बनाया गया है. इस स्टेशन यात्री मेट्रो और नमो ट्रेन दोनों को पकड़ सकेंगे. स्टेशन पर तमाम गतिविधियों पर निगरानी के लिए अहम प्वाइंट्स पर सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे. ताकि यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके. 

अयोध्या में अब रामनवमी की तैयारी शुरू, डीजीपी ने किया दौरा, लिया तैयारियों का जायजा