Nainital News: आमतौर पर शांत और पर्यटकों से गुलजार रहने वाला नैनीताल शहर बुधवार रात को हिंसा की चपेट में आ गया. मासूम बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद शहर में तीन घंटे तक बवाल मचा रहा. आक्रोशित भीड़ ने दूसरे समुदाय की दुकानों में तोड़फोड़ की, दुकानदारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और सड़कों पर जमकर पथराव किया. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. फिलहाल पूरे शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस अलर्ट मोड पर है.

बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे मल्लीताल क्षेत्र में उस वक्त बवाल शुरू हुआ, जब शहर में यह खबर फैली कि एक बुजुर्ग ठेकेदार उस्मान ने एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म किया है. सूचना आग की तरह फैली और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मल्लीताल की सड़कों पर इकट्ठा हो गए. गुस्साए लोगों ने मुस्लिम समुदाय की दुकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. दुकानों में तोड़फोड़ की गई, और विरोध करने वालों को पीटा गया.

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से आरोपियों को सौंपने की मांग की  स्थिति बिगड़ती देख पूरे बाजार को आनन-फानन में बंद करवा दिया गया. मल्लीताल कोतवाली के सामने भारी भीड़ जमा हो गई, जिसने आरोपी को सौंपने की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया. लोगों ने पुलिस से आरोपी को लॉकअप से बाहर निकालने की जिद की और वहीं धरना दे दिया. भीड़ ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और एक धार्मिक स्थल पर भी पथराव कर डाला, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया.

पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे भीड़ कुछ देर के लिए तितर-बितर हो गई, लेकिन जल्द ही लोग दूसरी जगह इकट्ठा होकर फिर से पथराव करने लगे. गाड़ी पड़ाव बाजार में खड़े वाहनों को पलटा गया, दुकानों के सामने रखा सामान फेंक दिया गया और कई घरों पर ईंट-पत्थर बरसाए गए. पथराव में कई घरों के शीशे टूट गए.

पीड़ित बच्ची के साथ आरोपी ने सुनसान जगह पर किया दुष्कर्मइस पूरे घटनाक्रम में एक किलोमीटर के क्षेत्र में अराजकता फैली रही. कोतवाली से लेकर गाड़ी पड़ाव तक उग्र भीड़ कई बार इधर-उधर दौड़ती रही और पुलिस से भिड़ती रही. पुलिस को बार-बार स्थान बदलकर हालात संभालने पड़े. गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में रहने वाले परिवारों में दहशत फैल गई. कई परिवार घरों की खिड़कियों से बाहर झांककर भीड़ से ऐसा न करने की अपील करते रहे. बाद में पुलिस बल वहां पहुंचा तो भीड़ छिटक गई.

इस बीच धरने पर बैठे लोगों ने बालिका के साथ हुई दरिंदगी की पूरी कहानी भी बताई. पीड़िता की मां रिश्तेदारी में गई हुई थी. घर में पिता और बच्चे थे. तभी आरोपी उस्मान ने तीन दिन पहले बालिका को घर बुलाया और 200 रुपये देकर उससे घरेलू कामकाज करवाया. अगले दिन उसने बालिका को अपनी कार में बैठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया और फिर शहर की मुख्य सड़क पर उतारकर फरार हो गया.

प्रदर्शनकारियों की मांग फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले मुकदमाबालिका ने यह बात घरवालों को बताई, जिसके बाद बुधवार को पुलिस में शिकायत की गई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया. कोतवाली के सामने प्रदर्शन कर रहे संगठनों ने मांग करते हुए कहा कि, आरोपी को जनता के हवाले किया जाए और उसके खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए.

एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे हिरासत में लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवा लिया गया है और आगे की जांच जारी है. आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है. शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

इधर, प्रदर्शनकारी संगठनों ने गुरुवार को नैनीताल बंद का एलान किया है. उन्होंने कहा कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी है और अफवाहें फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषियों को कानून के तहत सख्त सजा दिलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- जातीय जनगणना की घोषणा से यूं बदलेगा यूपी का सियासी समीकरण! BJP ने साधे एक तीर से कई निशाने