Uttarakhand News: उत्तराखंड के अंकिता हत्याकांड के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के निर्देश पर नैनीताल (Nainital) जिला प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए धनचुली क्षेत्र के 5 रिज़ॉर्ट सील किए हैं. डीएम ने बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे होटल, गेस्ट हाउस और रिसोर्ट संचालकों को हिदायत दी है कि सभी नियमनुसार अपना पंजीकरण कराएं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उत्तराखंड में विभिन्न गेस्ट हाउस और रिज़ॉर्ट पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है. 


नैनीताल में पांच रिसॉर्ट को किया गया सील
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर नैनीताल जिले के धानाचूली क्षेत्र में 5 रिसॉर्ट को सील किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को विभिन्न होम स्टे और रिसॉर्ट की जांच की. तय मानकों में खामियां पाए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर एक ही दिन में 5 रिज़ॉर्ट को सील किया गया. जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने उन सभी होटल, गेस्ट हाउस और रिसोर्ट संचालकों को हिदायत दी है कि जिन्होंने अभी तक नियमानुसार अपना पर्यटन विभाग में पंजीकरण नहीं कराया है. वे यथाशीघ्र नियमनुसार अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को भी निर्देशित किया है कि जल्द ही ऐसे संचालकों का चिन्हीकरण कर आख्या उपलब्ध कराए जिससे संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके. 


Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार आज, परिजन गमगीन, फास्टट्रैक कोर्ट में होगी केस की सुनवाई


मुख्यमंत्री ने दिया था यह निर्देश
दरअसल, पौड़ी के लक्ष्मण झूला में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार देर शाम सभी जिलाधिकारियों को तमाम होटल और रिज़ॉर्ट की स्क्रूटनी करने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में यह निर्देश दिए थे कि यदि किसी भी होमस्टे रिसॉर्ट में किसी प्रकार की खामी पाई जाती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद प्रदेश के अन्य जनपदों में भी कार्यवाही जारी है.


Ankita Bhandari Murder Case: आरोपियों को फांसी की सजा देने की उठी मांग, ABVP ने खटीमा ने निकाला जुलूस