Naib Tehsildar Religion Change: यूपी के हमीरपुर जिले में नायब तहसीलदार (मजिस्ट्रेट) के धर्म परिवर्तन करने की चर्चा हो रही है. इस बीच नायब तहसीलदार की मस्जिद में नमाज पढ़ने का फोटो वायरल हो रहा है. शादीशुदा नायब तहसीलदार के मुस्लिम लड़की से दूसरी शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन की चर्चा चल रही है. प्रशासन को जब इसकी सुगबुगाहट हुई तो इसकी जांच के लिए तहसीलदार खुद मौके पर पहुंचे और सच्चाई जानने के बाद उनके खुद के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई, क्योंकि धर्म परिवर्तन का यह आरोप उनके ही अधिनस्त पर लगा है.


फिलहाल इस मामले की जांच करने पहुंचे अधिकारी ने कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं और माना की दो दिन से वह शख्स मस्जिद जा रहा था. धर्म परिवर्तन के आरोप का यह मामला मौदहा कोतवाली कस्बे का है, यहां एक मस्जिद में जब एक अज्ञात शख्स को लोगों ने दो दिन नमाज पढ़ने आते देखा तो इसकी पूछताछ शुरू हो गई. लोगों ने जब अज्ञात शख्स से जानकारी ली तो उसने अपना नाम मुहम्मद यूसुफ बताया और कानपुर का रहने वाला बताया, लेकिन जब उसने अपने आपको मौदहा तहसील का नायब तहसीलदार बताया तो लोगों के होश उड़ गए. 


जांच करने के लिए पहुंचे अधिकारी


मस्जिद के मुअज्जिन ने अपने आपको किसी विवाद से बचाने के लिए इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी. जिसकी जांच करने के लिए बीती रात तसीलदार मौके पर पहुंचे थे. जिन्होंने मौके पर मौजूद कई लोगों के बयान दर्ज करते हुए दस्तखत कराए हैं. मस्जिद के मुअज्जिन मुहम्मद मुस्ताक ने बताया कि एक अज्ञात शख्स लगातार नमाज पढ़ने आ रहा था. जो अपना नाम मुहम्मद यूसुफ बता रहा था. 




उन्होंने कहा कि उसने अपने आपको कानपुर का रहने वाला और मौदहा का नायब तहसीलदार बताया तो हमने इसकी सूचना अधिकारियों को दी थी. जिसकी जांच करने के लिए बीती रात तहसीलदार आए थे. जांच अधिकारी ने मौके पर मौजूद तमाम लोगों के बयान दर्ज किए हैं और दस्तखत कराए हैं. मुहम्मद यूसुफ नाम के अज्ञात शख्स द्वारा मस्जिद में नमाज पढ़ने के मामले में चर्चाओं का बाजार गर्म है. 


मौदहा तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात


लोगों ने दबी जुबान में बताया कि यह मुहम्मद यूसुफ नहीं बल्कि आशीष गुप्ता है जो मौदहा तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात है. मिली जानकारी के अनुसार आशीष गुप्ता कानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. आशीष गुप्ता की शादी हो चुकी है और दो बच्चे भी हैं. चर्चा इस बात की भी है कि आशीष गुप्ता ने मौदहा तहसील क्षेत्र में हाल ही में एक मुस्लिम युवती से निकाह भी किया है. उसके बाद से ही यह काचरिया बाबा की मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचने लगा था. 


बीती रात से मस्जिद नहीं आया शख्स


मस्जिद के मुअज्जिन मुहम्मद मुस्ताक की शिकायत पर जांच करने पहुंचे तहसीलदार बलराम गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर जब जांच पड़ताल की तो आशीष गुप्ता नाम का शख्स जो अपना नाम मुहम्मद यूसुफ बता रहा था वह बीती रात से मस्जिद नहीं आया है. जांच अधिकारी बलराम गुप्ता ने बताया कि आशीष गुप्ता दो दिन से मस्जिद जा रहे थे. शायद उनकी किसी से उर्दू सीखने की बात हुई थी. नमाज पढ़ने का मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. हालांकि जांच अधिकारी ने मौके पर मौजूद लोगों से यह भी पूछा कि क्या कोई अन्य धर्म का आदमी मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ सकता तो लोगों ने बताया कि उनको किसी के नमाज पढ़ने पर आपत्ति नहीं है.


धर्म परिवर्तन के मामले को गंभीरता से लेते हुए हमीरपुर पुलिस प्रशासन ने धर्म परिवर्तन करवाने वाले मौलवी सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने बताया कि मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही बिना तलाक दिए निकाह करने के मामले में पहली पत्नी द्वारा दी गई तहरीर पर भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है. 


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir Opening: प्राण प्रतिष्ठा से पहले राममय होगी यूपी, 14-22 जनवरी तक सभी जिलों में होगी रामकथा और सुंदरकांड