ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने शातिर हत्यारा शाहिद शेख गिरफ्तार किया है. आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर नागपुर पुलिस को सौंपा गया है.
ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नागपुर (महाराष्ट्र) में कैफे संचालक की हत्या के मामले में वांछित चल रहे शातिर हत्यारे शाहिद शेख उर्फ सलीम शेख उर्फ शाहिद अख्तर को गोपनीय सूचना के आधार पर गामा-1 क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
कैफे संचालक की गोली मारकर की थी हत्या
पुलिस के अनुसार आरोपी शाहिद शेख ने नागपुर के थाना अंबाझरी क्षेत्र में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध हथियार से एक कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद वह फरार हो गया था और विभिन्न शहरों में छिपकर रह रहा था.
ग़ौरतलब है कि नागपुर पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमा संख्या 200/25 में आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा अधिनियम की धाराएं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था.
कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लिया भेजा
वहीं ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस को जैसे ही आरोपी की लोकेशन की गुप्त सूचना प्राप्त हुई, उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गामा-1 क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को गौतमबुद्ध नगर की न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लिया भेज दिया गया है. फिर उसे नागपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला है आरोपी
आरोपी शाहिद शेख उर्फ सलीम शेख उर्फ शाहिद अख्तर, निवासी तुलसी बाग महाल, नागपुर, महाराष्ट्र का रहने वाला है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो पहले भी कई मामलों में संलिप्त रहा है.
बीटा-2 थाना पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से न केवल एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, बल्कि अन्य राज्यों के साथ समन्वय स्थापित कर अपराधियों के विरुद्ध सख्त संदेश भी दिया गया है.
संभावित सहयोगियों की तलाश में जुटी पुलिस
नागपुर पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर घटना से जुड़े अन्य तथ्यों और संभावित सहयोगियों की तलाश में जुटी है. यह गिरफ्तारी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस की सतर्कता और तकनीकी सहायता का नतीजा है.