उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे को लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं तेज हैं. जिस पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी हैरानी जताई और कहा कि जिस तरह से उन्होंने अचानक इस्तीफा दिया ये चिंता की बात है. सब जगह अटकलें लग रही है.
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "मैं उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे. उन्होंने अचानक जिस तरह से इस्तीफा दिया तो ये चिंता की बात तो है ही और सब जगह अटकलें लग रही है. लेकिन, मैं आग्रह करूंगा कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए."
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले चंद्रशेखरचंद्रशेखर ने जगदीप धनखड़ के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि "उनका कार्यकाल अच्छा रहा है और वह किसानों के लिए हमेशा खड़े रहे हैं तो मैं राष्ट्रपति से मांग करता हूं कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए."
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को मानसून सत्र के पहले दिन सदन की कार्रवाई में हिस्सा लिया था. शाम तक वो संसद परिसर में कई नेताओं से भी मिले लेकिन, किसी को भी इस बात की भनक तक नहीं लगी कि ऐसा हो सकता है या उनके मन में इस्तीफे को लेकर कोई विचार चल भी रहा है.
इस्तीफे को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेजजगदीप धनखड़ ने अपने इस्तीफे में स्वास्थ्य कारणों को वजह बताया है. हालांकि इसे लेकर अब अटकलों का दौर जारी है. तमाम बड़े नेता इस्तीफे की वजहों को लेकर चर्चाएं कर रहे हैं. वहीं इस बारे में जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर स्वास्थ्य का मसला है तो क्या कहें. इतनी उम्र में स्वास्थ्य को लेकर हम सबको चिंता करनी चाहिए.
सपा के राज्यसभा सांसद और अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने इस पर कहा कि जो इस्तीफे में लिखा है उन्हें भी बस उतना ही पता है. परदे के पीछे क्या चल रहा है, मुझे पता नहीं.
छांगुर के नए कनेक्शन का खुलासा, बलरामपुर में छापे के बीच चौंकाने वाले दस्तावेज जब्त