उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में रविवार को स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती जी महाराज पहुंचे थे. उन्होंने सपा सांसद डिंपल यादव पर विवादित टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी पर बयान दिया है. स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि, मैं उन लड़कों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस मौलाना को पीटा है, ऐसे मौलानाओ को कुचल देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि डिंपल यादव जैसे अच्छे कपड़े पहनने वाली महिलाएं भारत के अंदर हिंदुओं में बहुत कम है. डिंपल यादव बहुत अच्छी बेटी हैं, वह बहुत अच्छे शालीन कपड़े पहनती हैं. मैंने कभी उनके कपड़ों में कोई खराबी आज तक नहीं देखी है लेकिन जो मौलाना उनके कपड़ों के बारे में कह रहे हैं, वह अच्छी तरह से जानते हैं की वह भूखे भेड़िए हैं.

'सपा नेता एसटी हसन पर पड़ना चाहिये भगवान का प्रकोप'

उत्तरकाशी धराली आपदा पर सपा नेता एसटी हसन के बयान पर यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने कहा, "भगवान का कोप सबसे पहले तो इन पर पड़ना चाहिए, एसटी हसन ही मर जाना चाहिए. ये कितने बदतमीज, बेगैरत और बेशर्म लोग है जो मौतों पर राजनीति करते है."

प्रेमानंद और अनिरुद्धाचार्य का किया समर्थन

वहीं संत प्रेमानंद महाराज और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के बयान के समर्थन करते हुए याति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने कहा, "उनके बयान पर राजनीति नहीं, गंदी राजनीति हुई है. जो उन्होंने बयान दिया है, उसमें एक बाल बराबर भी झूठ नहीं था. उनके बयान से उन लोगों को बहुत मिर्ची लगी है, वहीं लोग चिढ़ गए हैं, वही लोग बकवास कर रहे हैं जो वास्तव में वैसे हैं.

'मुसलमानों से कोई चीज नहीं खरीदनी चाहिये'

स्वामी यशवीर जी महाराज ने रक्षाबंधन से पहले ये अपील की थी कि रक्षाबंधन पर कोई भी हिंदू बहन मुस्लिम दुकानो से राखी या मिठाई ना खरीदें. इस पर स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि त्योहार पर ही क्यों मैं तो ये कहूंगा कभी भी मुसलमान से हिंदू को कोई भी चीज नहीं खरीदनी चाहिए. मुसलमान से हिंदुओं को कोई भी संबंध नहीं रखना चाहिए.